कौन हैं धीरूभाई अंबानी स्कूल के प्रिंसिपल?, जाने कितनी है सैलरी

19 Apr 2025

Pradyumn Thakur

धीरूभाई अंबानी अंतरराष्ट्रीय स्कूल एक फेमस स्कूल है. यह अच्छी शिक्षा और आधुनिक सुविधाओं के लिए जाना जाता है.

धीरूभाई अंबानी अंतरराष्ट्रीय स्कूल

यह स्कूल मुंबई में है. ऐसे में ये जानना काफी दिलचस्प होगा इस स्कूल के CEO/DEAN कौन है और उनकी सैलरी कितनी है?

मुंबई में है ये स्कूल

अभिमन्यु बसु वर्तमान में धीरूभाई अंबानी स्कूल के CEO है. उन्होंने इस पद पर साल 2021 में संभाल मौजूदा समय तक है.  

कौन है CEO

अभिमन्यु बसु का 26 से ज्यादा का अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव है. इसके साथ ही इन्हें आईबी की दुनिया में भी अच्छी पकड़ है.

कौन है अभिमन्यु बसु

Ambitionbox की एक रिपोर्ट के मुताबिक धीरूभाई अंबानी स्कूल के CEO की सैलरी 85-95 लाख तक है.

कितनी है सैलरी

अभिमन्यु बसु की शिक्षा इंटरनेशनल स्टडीज में मास्टर डिग्री प्राप्त की है. साथ ही कलकत्ता विश्वविद्यालय से बायोकेमिस्ट्री और मॉलिक्यूलर बायोलॉजी के साथ फिजियोलॉजी में मास्टर की डिग्री प्राप्त की है.

यहां तक की है पढ़ाई

अंबानी स्कूल की फीस LKG से 7वीं क्लास तक की सालाना फीस 70-80 हजार रुपये है. वहीं 8वीं से 10वीं क्लास के बच्चों के लिए 1,85,000-200000 तक है.

कितनी है फीस