11 April 2025
Satish Vishwakarma
क्या आपने कभी सोचा है कि मैनहोल कवर हमेशा गोल ही क्यों होते हैं, न तो चौकोर और न ही त्रिकोण. ये सिर्फ डिजाइन का मामला नहीं, बल्कि सुरक्षा और सुविधा से जुड़ा एक स्मार्ट कारण है. आइए जानते हैं.
मैनहोल वो ढक्कन होते हैं जो शहरों के सीवेज, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक सिस्टम तक पहुंचने का रास्ता देते हैं. ये छोटे दिखने वाले कवर, असल में पूरे शहर की लाइफलाइन के गेट होते हैं.
मैनहोल कवर होते क्या हैं?
गोल कवर का सबसे बड़ा कारण ये है कि वो मैनहोल में नहीं गिरता. कोई भी एंगल हो, गोल कवर फिट बैठता है. चौकोर कवर तिरछा होकर नीचे गिर सकता है, जिससे हादसे हो सकते हैं.
गोल कवर अंदर नहीं गिरता
इसके अलावा गोल कवर एक ही सांचे में बनाए जा सकते हैं. इन्हें रोल करके ले जाया जा सकता है और सेट करना भी आसान होता है.
बनाना आसान और सस्ता
गोल आकार पर गाड़ियों और लोगों का भार समान रूप से पड़ता है. इससे कवर टूटता नहीं और ज्यादा वजन भी सह सकता है. जबकि चौकोर कवर के कोनों पर दबाव ज्यादा होता है, जिससे वो टूट सकता है.
दबाव बराबर
गोल कवर को खोलना और लगाना आसान होता है. इसके लिए कोई कोना नहीं, कोई एंगल सेट करने की जरूरत नहीं होता है. इसे मशीनों से भी आसानी से हैंडल किया जा सकता है और इसके किनारे घिसते भी नहीं है.
रख-रखाव में आसानी
गोल कवर अब एक तरह से स्टैंडर्ड बन चुका है. दुनियाभर के शहरों में एक जैसी डिजाइन से रिप्लेसमेंट और रिपेयर का काम आसान हो जाता है. इसके अलावा इसका consistency सबसे बड़ा फायदा है.
एक जैसी डिजाइन सब जगह
ऐसे में अगली बार अगर आप किसी मैनहोल कवर को देखें, तो याद रखें कि ये सिर्फ एक ढक्कन नहीं, बल्कि इंजीनियरिंग की एक समझदारी भरी डिजाइन है जो सुरक्षा, टिकाऊपन और सुविधाजनक रखरखाव के लिए बनाई गई है.
गोल डिजाइन