चूहे रैट किल खाने के बाद, बाहर आकर क्यों मरते हैं

11 Feb 2025

satish vishwakarma

अपने घर में हम चूहों से काफी परेशान रहते हैं. वे हमारे जरूरी सामानों को कुतरकर खराब कर देते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए हम आलू या फिर प्याज में रैट किल दवाई रखते हैं.

चूहों से परेशान

 लेकिन क्या आपने सोचा है कि चूहे इन रैट किल दवाइयों को खाकर घर के बाहर ही क्यों मरते हैं? आइए इसकी वजह जानते हैं. 

बाहर मरने की वजह? 

चूहों को मारने वाले जहर, यानी रोडेंटिसाइड, में अक्सर एंटीकोआगुलंट्स होते हैं, जो खून को जमने से रोकते हैं. इससे चूहों के शरीर में आंतरिक ब्लीडिंग होने लगती है. जहर खाने के बाद चूहे बाहरी वातावरण की तलाश करने लगते हैं. 

खुले वातावरण की तलाश

चूहे स्वभाव से सतर्क जीव होते हैं. जहर खाने के बाद वे शिकारियों से बचने के लिए अकेले रहना पसंद करते हैं. इस वजह से वे अपने परिचित इलाके से दूर चले जाते हैं.  

सतर्क स्वभाव

अधिकांश चूहा मारने वाले जहर का असर तुरंत नहीं होता. इसमें कई घंटे लग सकते हैं. इस दौरान चूहा जहर खाने वाली जगह से दूर चला जाता है और बाहर मरता है.

रैट किल का धीमा प्रभाव

जहर खाने के बाद चूहों को प्यास लगती है. वे पानी की तलाश में घर से बाहर निकल जाते हैं और अक्सर बाहर ही मर जाते हैं.  

पानी की तलाश

चूहे बीमार या कमजोर होने पर अकेले रहना पसंद करते हैं. यह उनकी प्राकृतिक प्रवृत्ति है, जिसके कारण वे जहर खाने के बाद बाहर निकल जाते हैं.  

अकेले मरने की प्रवृत्ति

चूहों का जहर खाने के बाद बाहर मरना उनके व्यवहार, जहर के प्रभाव और पर्यावरणीय कारकों का संयोग है. यही कारण है कि हम अक्सर चूहों को घर के बाहर मरा हुआ पाते हैं.   

ये है असली वजह