फ्रिज में क्यों होता है ब्लास्ट, कैसे बचें इससे

07 March 2025

Satish Vishwakarma

आज के समय में अधिकांश लोगों के घरों में फ्रिज होता है. गर्मियों में चाहे हमें ठंडा पानी पीना हो या फिर खाने की चीजों को खराब होने से बचाना हो, ये सभी सुविधाएं हमें इससे मिलती हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फ्रिज भी फट सकता है?  

फ्रिज भी फट सकता है

जी हां, कई ऐसी घटनाएं हमें अक्सर सुनने को मिली हैं, जो फ्रिज फटने से संबंधित होती हैं. इससे बड़ी दुर्घटना भी हुई है.   

होती है बड़ी दुर्घटना

वैसे तो फ्रिज किसी भी चीज की गर्मी को अवशोषित करता है. जो फ्रिज के काम करने का सामान्य तरीका है

कैसे काम करता है फ्रिज ? 

आपका फ्रिज जितना पुराना होता है, विस्फोट का खतरा उतना ही अधिक होता है. इसलिए पुराने फ्रिज के साथ आपको ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए. 

कितना है जोखिम?  

जब हम फ्रिज के फटने की बात करते हैं, तो वास्तविकता में फ्रिज नहीं, बल्कि उसका एक हिस्सा फटता है. उस हिस्से को कंप्रेसर कहा जाता है.

क्या होता है फ्रिज विस्फोट? 

कंप्रेसर फ्रिज के पीछे लगा होता है, जिसमें एक मोटर लगी होती है. यह मोटर पंप के जरिए रेफ्रिजरेंट गैस को कॉइल्स में भेजती है. जैसे ही यह गैस ठंडी होकर लिक्विड में बदलती है, फ्रिज ठंडा होने लगता है.

फ्रिज किसी चीज को कैसे ठंडा रखता है? 

जब कंप्रेसर फ्रिज को लगातार घुमाता है, तो फ्रिज का पिछला हिस्सा गर्म होने लगता है. जब ऐसा होता है, तो कंडेंसर कॉइल्स सिकुड़ने लगती हैं. इनके सिकुड़ने से गैस के प्रवाह में बाधा आती है और यह बाहर नहीं निकल पाती.   

 कैसे होता है विस्फोट?  

सिकुड़न के कारण जब गैस कॉइल के अंदर इकट्ठा होने लगती है, तो इससे गैस के प्रवाह में बाधा आने लगती है, जिससे दबाव बढ़ने लगता है और एक सीमा के बाद यह दबाव खतरनाक विस्फोट का रूप ले लेता है. 

ये है कारण

अगर आप अपने फ्रिज को समय-समय पर दुरुस्त रखते हैं, तो ऐसी अप्रत्याशित घटनाओं को रोक सकते हैं. साथ ही फ्रिज को दीवार से सटाकर न रखें.

ऐसे में क्या करें?  

अगर फ्रिज अच्छे से ठंडा नहीं कर रहा है, तो आपको टेक्नीशियन को बुला लेना चाहिए. इसके अलावा अगर फ्रिज के पीछे से ज्यादा गर्मी आ रही है, तो उसे नजरअंदाज न करें.   

फ्रिज से निकलने वाली गर्मी नजरअंदाज न करें