10 Dec 2024
Shashank Srivastava
भारत में मुद्रा यानी रुपयों का संचालन रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) करता है.
नोट और सिक्का, दोनों ही मुद्राओं को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से संचालित किया जाता है.
हम जिन नोटों का इस्तेमाल करते हैं उन सभी पर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर का साइन होता है. सिवाय एक नोट.
1 रुपये के नोट पर RBI के गवर्नर नहीं बल्क वित्त सचिव का साइन होता है.
एक रुपये की नोट को RBI की ओर से जारी नहीं किया जाता है. यहीं वजह है कि एक रुपये के नोट पर RBI के गवर्नर का साइन नहीं होता है.
1 रुपये के नोट को वित्त मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है जिसपर उसकी जगह पर वित्त सचिव का हस्ताक्षर होता है.
1 रुपये के नोट को पहली बार 1917 में प्रिंट किया गया था. 30 नवंबर, 1917 को देश में पहली बार 1 रुपये के नोट की छपाई हुई.
आजादी से पहले 1 रुपये के नोट पर किंग जॉर्ज पंचम की तस्वीर लगी हुई थी.