11Oct 2024
DEVESH PANDEY
अगर आपके पास मेट्रो कार्ड नहीं है और आपको तुरंत मेट्रो का टिकट लेना है, तो आप अपने फोन से व्हाट्सएप की मदद से टिकट बुक कर सकते हैं.
अपने फोन में मेट्रो के व्हाट्सएप नंबर 9650855800 को सेव कर लें. उसके जरिए आप टिकट बुक कर सकते हैं.
नंबर सेव करने के बाद उस नंबर पर hi का मैसेज करें.
मैसेज करने के बाद आपके पास लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन आएगा.
उसके बाद Buy Ticket का ऑप्शन आएगा. वहां आपको क्लिक करना है.
कहां से कहां जाना चाहते हैं, उसके अनुसार स्टेशन सलेक्ट करें.
इसके बाद आपको कितना टिकट लेना है उसे सेलेक्ट करें.
कितना टिकट लेना है, इसे चुनने के बाद आप जितना रुपये का टिकट बने उतना पेमेंट कर दें.
पेमेंट करने के बाद आपको क्यूआर के रूप में टिकट मिल जाएगा, जिसे मेट्रो के प्रवेश करके यात्रा शुरू कर सकते हैं.