कम बजट में कर सकते हैं दक्षिण भारत के ये 5 रोड ट्रिप

   21 April 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप इस गर्मी कहीं घूमने का मन बना रहे हैं, तो साउथ इंडिया की ये 5 रोड ट्रिप्स जरूर ट्राई करें. यहां की खुली सड़कें, पहाड़ी नजारे और लोकल स्वादों के साथ ये सफर आपके दिल को छू जाएगा. 

गर्मियों में रोड ट्रिप

बेंगलुरु से कूर्ग की दूरी करीब 270 किलोमीटर है. ऐसे में यह ट्रिप वीकेंड पर निकलने के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां का रास्ता बेहद सुंदर है, चौड़े हाइवे, कॉफी के बागान और रंगलथिट्टू बर्ड सैंक्चुअरी जैसी प्यारी जगहें मिलती हैं.

बेंगलुरु से कूर्ग 

चेन्नई से पुडुचेरी का सफर सिर्फ 150 किलोमीटर का है, लेकिन यह ड्राइव अपने नजारों के लिए बेहद फेमस है. ईस्ट कोस्ट रोड के एक तरफ नीला समंदर और दूसरी तरफ पेड़ों की कतारें हैं.

चेन्नई से पुडुचेरी  

चेन्नई से पुडुचेरी के रास्ते में आप महाबलीपुरम और आलमपाराई फोर्ट भी देख सकते हैं. इसके अलावा आप पुडुचेरी में समंदर किनारे ब्रंच का मजा भी ले सकते हैं. 

मिलेंगे अद्भुत नजारे 

हैदराबाद से अराकू वैली की दूरी लगभग 710 किलोमीटर है, यानी यह ट्रिप लंबी जरूर है लेकिन अनुभव यादगार होता है. रास्ते में आपको पहाड़ी रास्ते, जनजातीय गांव और नेचर के सच्चे रंग देखने को मिलेंगे.

हैदराबाद से अराकू वैली

बेंगलुरु से ऊटी की ड्राइव करीब 270 किलोमीटर की है. अगर आप बांदीपुर नेशनल पार्क होते हुए जाएं, तो सफर और भी शानदार हो जाता है. रास्ते में हिरण, मोर और शायद हाथी भी दिख जाएं. 

बेंगलुरु से ऊटी

इस ट्रिप में तमिलनाडु में घुसते ही ऊटी की ओर जाती 36 हेयरपिन बेंड्स की पहाड़ी चढ़ाई शुरू होती है, हर मोड़ पर एक नया नजारा. ऊपर पहुंचकर नीलगिरी की चाय का स्वाद कुछ और ही होता है.

नीलगिरी के चाय बागान का मिलेगा स्वाद  

कोच्चि से मुन्नार की दूरी सिर्फ 130 किलोमीटर है, लेकिन यह सफर नेचर लवर्स और कपल्स के लिए खास है. शुरुआत में नारियल के पेड़ और धान के खेत मिलते हैं, फिर धीरे-धीरे रास्ता घने जंगल और पहाड़ों में बदल जाता है.

कोच्चि से मुन्नार