08 March 2025
Pradyumn Thakur
दिग्गज बिजनेसमैन शिव नाडर ने 47 फीसदी हिस्सेदारी का गिफ्ट डीड के तहत अपनी बेटी रोशनी नाडर मल्होत्रा को ट्रांसफर कर दिया है.
ऐसे में HCL टेक की चेयरपर्सन रोशनी नाडर अब HCL कॉर्प और वामा दिल्ली पर कमान संभालेंगी.
रोशनी नाडर मल्होत्रा वामा दिल्ली और HCL कॉर्प की मेजॉरिटी शेयरहोल्डर बन जाएंगी.
इसके बाद वह Vama Delhi और HCL Corp की 12.94 फीसदी और 49.94 फीसदी हिस्सेदारी के वोटिंग राइट्स पर भी नियंत्रण प्राप्त करेंगी.
इससे पहले शिव नाडर के पास 51 फीसद और रोशनी नाडर मल्होत्रा के पास वामा दिल्ली और HCL कॉर्प में 10.33 फीसदी हिस्सेदारी थी.
रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिलाओं में से एक हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनकी अनुमानित नेट वर्थ 84,000 करोड़ रुपये से अधिक है.