मत जाइए तुर्किए, सबक सिखाने के लिए इन सस्ते देशों का बनाएं प्लान; बिना वीजा के घूमने का मौका
तुर्किये को लेकर भारत में हालिया माहौल ने भारतीय यात्रियों के ट्रैवल प्लान पर असर डाला है. टिकट कैंसल हो रहे हैं और लोग वैकल्पिक डेस्टिनेशन की तलाश में हैं. लेकिन सवाल यह है कि क्या तुर्की जैसा अनुभव किसी और देश में मिल सकता है? जवाब आपको इस स्टोरी में मिलेगा.
भारत में पिछले कुछ हफ्तों से तुर्किये (पूर्व में तुर्की) के खिलाफ जनभावनाएं तेज हो गई हैं. इसकी वजह है कुछ मौकों पर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाली तुर्क सरकार की बयानबाजी. इस नाराजगी का असर भारतीय टूरिज्म सेक्टर पर भी साफ दिख रहा है. कई यात्रियों ने तुर्किये के लिए बुक की गई फ्लाइट्स कैंसल कर दी हैं और वैकल्पिक डेस्टिनेशन की तलाश में हैं. तुर्किये की अर्थव्यवस्था में पर्यटन का योगदान 12 फीसदी है और भारत इसके सबसे तेजी से बढ़ते टूरिज्म मार्केट्स में शामिल है. तुर्किये को बीते साल भारतीयों से करीब तीन हजार करोड़ रुपये की कमाई हुई थी. तो अगर इंडियन्स तुर्किये को बॉयकॉट करते हैं तो उन्हें एक तगड़ी आर्थिक चोट दी जा सकती है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या तुर्किये जैसा अनुभव किसी और देश में मिल सकता है? जवाब है – हां, और वो भी कम खर्च में. इस आर्टिकल में हमने पांच ऐसे ही देशों के नाम दिए हैं जो तुर्किये का विकल्प हो सकते हैं.
- सर्बिया – यूरोप का स्वाद, बिना वीजा के
सर्बिया भारतीयों के लिए वीजा फ्री देश है, जहां आपको तुर्किये जैसा ओटोमन आर्किटेक्चर, ऐतिहासिक किले और सस्ती यूरोपियन स्ट्रीट्स मिलती हैं. बेलग्रेड और नोवी सैड जैसे शहर नाइटलाइफ और अपने कल्चर के लिए मशहूर हैं.
- जॉर्डन – रेगिस्तान, इतिहास और मिडिल ईस्ट की झलक
जॉर्डन में पेट्रा जैसी ऐतिहासिक साइट है, जो तुर्किये की कप्पाडोसिया की याद दिलाती है. डेड सी और वादी रम जैसे स्थलों के वजह से यह एक शानदार विकल्प बनता है. यहां भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल मिल जाता है.
- आर्मेनिया – पहाड़ों के बीच इतिहास की सैर
अगर आप शांतिपूर्ण वातावरण में पुराने गिरजाघरों, झीलों और पहाड़ी रास्तों का मजा लेना चाहते हैं तो आर्मेनिया आपके लिए परफेक्ट है. यहां का खर्च तुर्किये से भी कम आता है और भारतीयों के लिए वीजा नहीं लगता.
- जॉर्जिया – पूर्वी यूरोप का छिपा हुआ खजाना
त्बिलिसी की गलियों से लेकर काकेशस पहाड़ियों तक, जॉर्जिया एक फुल पैकेज है. यहां की वाइन, भोजन और आतिथ्य भारतीयों को खूब पसंद आता है. वीजा फ्री होने के चलते यह और भी आसान डेस्टिनेशन बनता है.
- मोरक्को – अगर आपको बाजार और मस्जिदें चाहिए
अगर आप इस्तांबुल जैसी गलियां और बाजार ढूंढ़ रहे हैं तो मोरक्को में फेज, मारकेश और कासाब्लांका आपके इंतजार में हैं. हालांकि इसके लिए वीजा की जरूरत होती है, लेकिन अनुभव बेहद सुखद होता है.