ट्रंप का ‘दोगलापन’ बेनकाब, करते हैं शांति की बात, भारत के ‘दुश्मन’ तुर्किये को दिए एडवांस्ड हथियार

अमेरिकी राष्ट्रपति एक तरफ दुनिया में शांति की बात करते हैं. लेकिन, उनके दोहरे मानकों का पर्दाफाश हो गया है. ट्रंप ऐसे देशों को एडवांस्ड हथियार दे रहे हैं, तो खुलकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान जैसे आतंकी मुल्क का साथ दे रहा है.

अमेरिका ने 30 करोड़ डॉलर से ज्यादा के हथियार बेचने की मंजूरी दी है Image Credit: money9live

अक्सर कहा जाता है, दुश्मन का दुश्मन, दोस्त और दुश्मन का दोस्त दुश्मन होता है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कई दुश्मनों के चेहरे बेनकाब हो गए हैं. जब भारत पहलगाम आतंकी हमले का बदला ले रहा था, तब तुर्किये पाकिस्तान को भारत पर हमले करने के लिए ड्रोन भेज रहा था. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दोगलापन भी बेनकाब हो गया है. एक तरफ ट्रंप पूरी बेशर्मी के साथ भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर का क्रेडिट लेते हैं. बाद में अपने ही बयानों से मुकर जाते हैं. इसके अलावा वे दुनिया में शांति लाने की बात करते हैं, लेकिन सऊदी अरब से लेकर तुर्किये तक हथियार बेच रहे हैं.

अब ट्रंप ने तुर्किये को 30.4 मिलियन डॉलर की मिसाइलों की बिक्री को मंजूरी दे दी है. यह सौदा तुर्किये की तरफ से रूसी मिसाइल रक्षा प्रणाली खरीदने और सीरियाई कुर्द मिलिशिया को लेकर विवादों के बाद हुआ है. चूंकि, तुर्किय नाटो का सदस्य है, ऐसे में उसे अमेरिका और यूरोप के एडवांस्ड हथियार बिना रोकटोक मिल जाते हैं. बताया जा रहा है कि अमेरिका जल्द ही तुर्किये को पांचवीं पीढ़ी के लड़ाकू विमान F-35 भी बेच सकता है.

क्या हुआ सौदा?

अमेरिका रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी के मुताबिक तुकिये 22.5 करोड़ डॉलर की अनुमानित लागत से 53 एडवांस्ड मीडियम रेंज एयर टू एयर मिसाइलों की मांग की है. ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोगन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप के साथ जल्द बैठक कर सकते हैं.

कुर्दिश फॉर्सेज पर मतभेद

अमेरिका और तुर्किये के बीच कुर्दिश फोर्सेज को लेकर मतभेद है. अमेरिका कुर्दिश फाेर्सेज को नई सीरियाई सेना में शामिल करना चाहता है. लेकिन, तुर्किय का कहना है कि अलगाववादी समूह पीकेके इन फॉर्सेज से जुड़े हैं, जो पिछले 40 साल से तुर्किये से स्वायत्तता चाहता है. नाटो में अमेरिका के बाद तुर्किये सबसे बड़ी सेना है. हालांकि, रूस-यूक्रेन युद्ध और तमाम मसलों पर तुर्किये की राय बाकी नाटो देशों से अलग रही है. माना जा रहा है कि ट्रंप अब तुर्किये को पूरी तरह अपने पक्ष में करना चाहते हैं, ताकि नाटो में तुर्किये ज्यादा जिम्मेदारी निभाए.

यह भी पढ़ें: S-400 का भी बाप है S-500, अंतरिक्ष में सैटेलाइट को भी बना सकता है निशाना, जानें भारत को कब मिलेगा?

Latest Stories

150 से अधिक देशों में साइबर हमले का अलर्ट, एप्पल और गूगल ने यूजर्स को किया सतर्क; जानें डिटेल्स

पुतिन के पास ‘दिव्य जल’ का खजाना, जिससे रुक जाता है बुढ़ापा, नहीं होती हैं बीमारियां, वैज्ञानिक हैरान!

तेल डिस्काउंट बनाम टैरिफ: 57 अरब डॉलर की रूस से तेल खरीद, पुतिन-मोदी की दोस्ती क्या ट्रंप पर पड़ेगी भारी

ट्रंप का बड़ा फैसला, 30 थर्ड वर्ल्ड देशों पर लगाएंगे नया ट्रैवल बैन; वाशिंगटन शूटआउट के बाद सख्ती

ट्रंप का सख्त फैसला, थर्ड वर्ल्ड से आने वाले माइग्रेंट को रोकेगा अमेरिका! ग्रीन कार्ड होल्डर की होगी दोबारा जांच

49% हिस्सेदारी का प्लान फेल…अब DBS ने बदला गेम! मलेशिया में बड़ी बैंकिंग डील की कर रहा तैयारी