Ajax Engineering IPO के लिए सोमवार 10 फरवरी को सब्सक्रिप्शन शुरू हो गया है. आईपीओ के लिए 12 फरवरी तक सब्सक्रिप्शन किया जा सकता है. जानते हैं पहले दिन इसका GMP और सब्सक्रिप्शन कैसा रहा. इसके अलावा बजाज ब्रोकिंग ने IPO नोट में बताया है कि किन्हें इस IPO में निवेश करना चाहिए और किन्हें इससे दूर रहना चाहिए?