कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने माधबी पुरी बुच पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सेबी प्रमुख रहते हुए 2016 से 2024 तक एगोरा के जरिये 2.95 करोड़ कमाए हैं. ये पैसे महिंद्रा एंड महिंद्रा, डॉक्टर रेड्डीज, पिडीलाइट, आईसीआईसीआई, सैम्बकॉर्प और विसूलीजी एंड फाइनेंस जैसी लिस्टेड कंपनियों से मिले हैं, जिन्हें सेबी से रेगुलेट करती है. ये सभी एगोरा की क्लाइंट हैं.