आज बाजार में जबरदस्त वोलैटिलिटी नजर आ रही है. कभी लाल निशान तो कभी हरे निशान में नजर आ रहा है. सेंसेक्स फिलहाल 420 अंक चढ़कर 79,202 के लेवल पर तो निफ्टी भी 137 अंकों की तेजी के साथ 24,130 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.