अमेरिकी वित्तीय एनालिस्ट गोल्डमैन सैक्स के विशलेषकों ने बीते दिनों US शेयर मार्केट को लेकर परेशान करने वाली बात कह दी है. सैक्स के मुताबिक, अमेरिकी शेयर बाजार, आने वाले समय में एक बड़े करेक्शन का सामना कर सकता है. यह करेक्शन साल 2025 में किसी भी वक्त आ सकता है.