Hindenburg Research to shut down: नाथन एंडरसन ने अपने लेटर की शुरुआत कंपनी को बंद करने के पीछे की वजह बताने से की है. चिट्ठी में लिखा कि हमने कुछ ऐसे साम्राज्यों को हिला दिया जिन्हें हमें हिलाने की जरूरत थी. साथ ही लिखा कि हम निडर नहीं हैं. पढ़ें चिट्ठी की महत्वपूर्ण बातें.