ऐसे करें एलोवेरा की खेती, होगी मोटी कमाई

01 May 2025

Vinayak singh 

एलोवेरा में कई प्रकार के औषधीय गुण होते हैं. आज इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है. यदि आप पारंपरिक खेती के साथ-साथ एलोवेरा की खेती करते हैं, तो अच्छी कमाई हो सकती है.

 एलोवेरा

वैसे तो एलोवेरा की खेती किसी भी मौसम में की जा सकती है, बशर्ते सिंचाई की सुविधा अच्छी हो. हालांकि, इसके लिए जुलाई से अगस्त का समय उपयुक्त माना जाता है.

कब होती है बुवाई

एलोवेरा की खेती के लिए दोमट से लेकर रेतीली मिट्टी तक उपयुक्त मानी जाती है. यदि आप इस प्रकार की मिट्टी में खेती करते हैं, तो बेहतर फसल प्राप्त हो सकती है.

कैसी होनी चाहिए मिट्टी

एलोवेरा की खेती में एक पौधे से दूसरे पौधे की दूरी लगभग डेढ़ से दो फीट होनी चाहिए. हालांकि, यह दूरी स्थान के अनुसार थोड़ी बहुत बदल सकती है.

कितनी दूरी पर लगते हैं पौधे

यदि आप एक बीघा जमीन में एलोवेरा की खेती करते हैं, तो लगभग 12,000 पौधे लगाए जा सकते हैं. एक पौधे पर 3–4 रुपये का खर्च आता है. कुल मिलाकर सभी खर्च जोड़ने पर लगभग 60 से 80 हजार रुपये प्रति बीघा तक का खर्च आ सकता है.

 कितना होगा खर्च

एलोवेरा की खेती में आप पौधों से लेकर पत्तियों तक को बेचकर अच्छी आमदनी कर सकते हैं. साथ ही, बेबी प्लांट्स बेचकर भी मुनाफा कमाया जा सकता है.

कई तरीकों से होती है कमाई

यदि आप अपना मुनाफा और बढ़ाना चाहते हैं, तो एलोवेरा से जुड़े बाइप्रोडक्ट भी तैयार कर सकते हैं. इससे कमाई के अवसर और अधिक हो जाते हैं.

बाइप्रोडक्ट भी बना सकते हैं