ये है अमिताभ बच्चन का फेवरेट रेस्टोरेंट, जानें मेन्यू में क्या है खास

22 Apr 2025

VIVEK SINGH

कैफे मद्रास

मुंबई का 'कैफे मद्रास' सिर्फ आम लोगों की ही नहीं, बल्कि सुपरस्टार्स की भी पसंद है. हाल ही में अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन यहां साउथ इंडियन खाना खाने पहुंचे थे.

कैफे मद्रास मुंबई के माटुंगा इलाके में है, जिसे ‘लिटिल मद्रास’ भी कहा जाता है. यह इलाका अपने साउथ इंडियन फूड के लिए काफी मशहूर है.

कहां है ये रेस्टोरेंट?

कैफे मद्रास की शुरुआत 1940 में गोपाल पुरषोत्तम कामत ने की थी. अब तीसरी पीढ़ी के पोते इसे चला रहे हैं और पुराने पारिवारिक रेसिपीज को आज भी उसी स्वाद के साथ पेश करते हैं.

80 साल पुराना स्वाद का सफर

यह रेस्टोरेंट सिर्फ खाने की जगह नहीं, बल्कि एक अनुभव है. यहां का हर व्यंजन पारंपरिक दक्षिण भारतीय स्वाद को बनाए रखते हुए, पीढ़ियों से चली आ रही रेसिपी पर आधारित होता है. जो इसे और भी खास बनाता है.

पारंपरिक दक्षिण भारतीय स्वाद

यहां आपको नीर मसाला, इडली बटर पोडी, रागी मसाला डोसा, पेसरट्टू डोसा, दही मिसल और ऑरिजिनल साउथ इंडियन फिल्टर कॉफी मिलेगी.

क्या खास है मेन्यू में?

कैफे मद्रास की लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि यहां अक्सर लोगों को लाइन में लगना पड़ता है. जगह सीमित है, इसलिए कई बार लोग अजनबियों के साथ टेबल शेयर करके भी खाना एन्जॉय करते हैं.  

लाइन में लगकर खाते हैं लोग

यहां दो लोगों का खाना सिर्फ 250 रुपये में हो सकता है. कम दाम और अच्छा स्वाद की वजह से यहां लोग लाइन लगाकर खाना खाते हैं.

जेब पर हल्का, स्वाद में भारी

2016 में 'कैफं मद्रास' ने स्नैक्स, अचार, मसाले और कॉफी पाउडर बेचने के लिए रिटेल स्टोर भी शुरू किया है, जिससे उनका बिजनेस करोड़ों तक पहुंच चुका है.

अब रिटेल स्टोर भी खोल चुके हैं