क्या आप स्पैम कॉल से परेशान हैं? इन ट्रिक्स को आजमाएं

04 May 2025

Pradyumn Thakur

स्पैम कॉल

आप में से कई लोग स्पैम कॉल से परेशान हो जाता है. ऐसे में आइए जानते है कुछ आसान ट्रिक्स के बारे में जिससे आपको स्पैम कॉल से छुटकारा मिल सकता है.

DND ऑन करें

अपने फोन से "START" लिखकर 1909 पर SMS करें. जवाब में मिली कैटेगरी (जैसे बैंकिंग, हॉस्पिटैलिटी) का कोड भेजें. DND सेवा 24 घंटे में शुरू हो जाएगी.  

टेलीकॉम ऐप का उपयोग

Jio, Airtel, Vi या BSNL ऐप से DND एक्टीव करें. इसके लिए MyJio ऐप में Settings पर जाकर Do Not Disturb में कैटेगरी चुनें. airtel.in/airtel-dnd पर नंबर और OTP डालकर ब्लॉक करें.

Vi और BSNL यूजर्स

Vi यूजर्सdiscover.vodafone.in/dnd पर जाकर कैटेगरी ब्लॉक करें. वहीं BSNl यूजर्स "start dnd" लिखकर 1909 पर SMS करें.  

मैन्युअल ब्लॉक

फोन ऐप में स्पैम नंबर को होल्ड कर "Block" चुनें.  फोन ऐप में Settings पर जाकर Caller ID & Spam पर जाएं.  वहां "Filter spam calls" और "See caller & spam ID" चालू करें.  

कॉन्टैक्ट्स से बाहर कॉल्स रोकें

अनजान नंबरों की कॉल्स साइलेंट करें. स्पैम कॉल्स अनदेखा न करें, इन्हें ब्लॉक करें. DND से बैंक या सर्विस अलर्ट्स पर असर नहीं पड़ेगा.