AC में सेट कर दें इतना टेम्परेचर, बिल बढ़ने की टेंशन हो जाएगी खत्म

25 Apr 2025

Satish Vishwakarma

गर्मी जैसे-जैसे बढ़ती है, वैसे-वैसे एयर कंडीशनर हमारे घरों में एक जरूरत बन जाती हैं. लेकिन जितनी राहत ये देते हैं, उतना ही बिजली का बिल देखकर पसीने छूट जाते हैं. क्या आप जानते हैं कि सिर्फ टेम्परेचर की सेटिंग बदलकर आप हर महीने काफी पैसे बचा सकते हैं?

गर्मी में राहत 

अक्सर लोग मानते हैं कि अगर AC को 18 डिग्री पर सेट करेंगे तो कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा. मगर सच्चाई यह है कि इससे AC का कंप्रेसर ज्यादा मेहनत करता है, जिससे बिजली की खपत और खर्च दोनों बढ़ जाते हैं.

 18°C पर क्या फर्क 

वहीं इसके मुकाबले, 24 डिग्री पर सेट करना थोड़ा धीमा जरूर हो सकता है, लेकिन यह कहीं ज्यादा समझदारी भरा और ऊर्जा-किफायती विकल्प है.

24°C पर क्या फर्क ?

अगर आप, 18°C- औसतन 13 यूनिट/दिन → 6.5 रुपये x 13 = 84.5 रुपये/दिन → 2,535 रुपये/माह वहीं, 24°C पर: औसतन 10.5 यूनिट/दिन → 6.5 रुपये x 10.5 = 68.25 रुपये/दिन → 2,045 रुपये/माह 27°C पर: औसतन 9 यूनिट/दिन → 6.5 रुपये x 9 = 58.5 रुपये/दिन → 1,755 रुपये/माह

ये है पूरा गणित

हर एक डिग्री तापमान बढ़ाने से आपकी बिजली खपत करीब 6 फीसदी तक कम हो जाती है. मतलब यह है कि अगर आप गर्मियों में लगातार सही सेटिंग पर AC चलाएं, तो पूरे सीजन में बड़ी बचत कर सकते हैं . 

हर डिग्री से होती बिजली बचत

अगर आप अपना AC 24 से 27 डिग्री के बीच सेट करते हैं, तो न सिर्फ बिजली का कम खर्च होता है, बल्कि शरीर के लिए यह तापमान ज़्यादा अनुकूल भी होता है. ठंडक बनी रहती है, और मशीन पर ज़्यादा जोर नहीं पड़ता है.

 24°C से 27°C

अगर आप AC के साथ-साथ सीलिंग फैन भी चलाते हैं, तो कमरे में ठंडी हवा बेहतर तरीके से फैलती है. इससे AC को बार-बार चालू होकर कूलिंग देने की जरूरत नहीं पड़ती और कुल बिजली की खपत भी कम हो जाती है.

 पंखे के साथ चलाएं AC 

रात के समय जब बाहर का तापमान खुद ही गिर जाता है, तो AC को लगातार चलाना जरूरी नहीं होता. ऐसे में अगर आप टाइमर सेट करें, तो AC अपने आप बंद हो जाएगा और आप बिना किसी रुकावट के आरामदायक नींद ले पाएंगे.

 रात में टाइमर सेट करें