मनाली घूमने का सोच रहे हैं, तो ऐसे करें प्लानिंग, नहीं होगी दिक्कत

02 May 2025

Satish Vishwakarma

हिमाचल की गोद में बसा मनाली, सिर्फ एक जगह नहीं बल्कि एक एहसास है, जहां बर्फ, देवदार के जंगल, थुक्पा की गर्माहट है. अगर आप यहां अपनी गर्मी की छुट्टियां बिताने का सोच रहे हैं, तो आइए जानते हैं  कहां घूमें, क्या खाएं, क्या खरीदें, कहां ठहरें सब कुछ.

मनाली में कहां घूमें

यहां आप हिडिम्बा देवी मंदिर, सोलंग वैली, जोगिनी वॉटरफॉल, मनाली गोम्पा जैसी बेहतरीन जगहों का आनंद ले सकते हैं. 

मनाली में घूमने की बेहतरीन जगहें

मनाली के पास ही यूनेस्को की लिस्ट में शामिल बायोडायवर्सिटी पार्क ग्रेट हिमालयन नेशनल पार्क है. यहां आप हिम तेंदुओं, नीली भेड़ों और अनगिनत पक्षियों का झुंड देख सकते हैं.

 नेशनल पार्क

मनाली में ठहरने के लिए बारागढ़ रिजॉर्ट एंड स्पा, जो कि सेब के बागानों के बीच है, का आनंद ले सकते हैं. वहीं आईटीसी होटल्स हंसा जैसे होटलों से पहाड़ी नजारे और आधुनिक सुविधाएं मिल सकती हैं. 

ठहरने के लिए बेस्ट जगहें

यहां आप मॉल रोड, ओल्ड मनाली मार्केट से बोहो कपड़े और हैंप बैग्स की खरीदारी कर सकते हैं. 

मनाली से यादें खरीदिए

मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का अनुभव चाहते हैं. यहां दिसंबर से फरवरी का समय बर्फीला नजारा देता है, तो वहीं मार्च से जून ट्रैकिंग के लिए परफेक्ट है. 

कब जाएं मनाली?

ॉयहां आप कुल्लू मनाली हवाई अड्डा, जो कि मनाली से 50 किलोमीटर की दूरी पर है, सफर कर सकते हैं. वहीं सड़क और ट्रेन के जरिए भी आप आसानी से आ सकते हैं. 

मनाली कैसे पहुंचें