ये हैं भारत के बजट फ्रेंडली डेस्टिनेशन, 20 हजार से कम में होगी यात्रा

22 Nov 2025

Vinayak Singh

शानदार जगहें

भारत में कई शानदार जगहें हैं जहां आप घूमने का प्लान बना सकते हैं. खास बात यह है कि इनमें से कुछ जगहों की यात्रा 20 हजार रुपये से कम में पूरी हो सकती है.

ऋषिकेश में रिवर राफ्टिंग से लेकर गंगा किनारे सूर्यास्त का आकर्षक नजारा लोगों को खूब लुभाता है. यहां किफायती हॉस्टल और स्थानीय कैफे इसे बजट फ्रेंडली घूमने के लिए बेहतरीन विकल्प बनाते हैं.

ऋषिकेश

पिंक सिटी अपने शाही महलों, रंग-बिरंगे मार्केट और लजीज स्ट्रीट फूड से पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती है. सस्ते ठहरने और स्थानीय परिवहन के साथ आप यहां 20 हजार रुपये से कम में आराम से घूम सकते हैं.

जयपुर

मैक्लॉडगंज तिब्बती संस्कृति और शांत पहाड़ी माहौल का एक खूबसूरत संगम है. यहां बिना ज्यादा खर्च किए आप ट्रेकिंग, मठों और आरामदायक कैफे का आनंद ले सकते हैं.

मैक्लॉडगंज

वाराणसी भारत के आध्यात्मिक और प्राचीन शहरों में शामिल है. यहां की मशहूर गंगा आरती और बनारस की गलियां पर्यटकों को खूब आकर्षित करती हैं. 20 हजार रुपये के भीतर यहां आराम से घूमना संभव है.

वाराणसी

अपनी फ्रांसीसी स्टाइल से प्रेरित सड़कों, शांत समुद्र तटों और कैफे के कारण पुदुचेरी सुकून भरे पल बिताने के लिए एकदम सही जगह है. साइकिल किराए पर लेना और बजट फ्रेंडली गेस्ट हाउसेज रोमांच को और बढ़ा देते हैं.

पुदुचेरी

प्रकृति प्रेमियों के लिए हिमाचल प्रदेश का कसोल किसी स्वर्ग से कम नहीं है. यह हिमालय की सबसे खूबसूरत और कम खर्चीली जगहों में से एक है. यदि आप शांत वातावरण की तलाश में हैं, तो यहां जरूर जाना चाहिए.

कसोल