500 रुपये खर्च करके अपने कूलर को ऐसे बनाएं AC

27 Apr 2025

Satish Vishwakarma

तेज गर्मी में एसी हर किसी के लिए संभव नहीं होता, इसलिए ज्यादातर लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी तरकीब बताएंगे, जिसकी मदद से आपका कूलर AC जैसी ठंडी हवा देगा. 

कूलर देगा AC जैसी ठंडक  

सिर्फ एक छोटे अपग्रेड से आप अपने साधारण कूलर की ठंडक को कई गुना बढ़ा सकते हैं, वो भी बिना ज्यादा बिजली खर्च किए.

बढ़ जाएगा ठंडक कई गुना

Honeycomb Pads सेल्युलोज से बने होते हैं और इनकी छत्ते जैसी बनावट अधिक पानी रोककर हवा को और ठंडा कर देती है.

Honeycomb Pads

Honeycomb Pads ज्यादा ठंडक, लंबी उम्र, कम मेंटेनेंस और बेहतर एयरफ्लो जैसे कई फायदे देते हैं, जो आपके कूलर को सुपरकूल बना देते हैं. 

कूलर को करेगा सुपरकूल

पुराने घास पैड हटाकर नए Honeycomb Pads लगाना बेहद आसान है और पूरा प्रोसेस 30 मिनट में बिना किसी एक्सपर्ट के हो जाता है.

इसे लगाना है बेहद आसान

Honeycomb Pads आप ऑनलाइन, लोकल हार्डवेयर शॉप्स या ब्रांडेड कूलर सर्विस सेंटर्स से खरीद सकते हैं, इसकी कीमत 300 रुपये से लेकर 500 रुपये की बीच है.  

यहां से खरीदें

इस गर्मी बिना AC लगाए जबरदस्त ठंडक का मजा लीजिए . अपने कूलर को  Honeycomb Pads से अपग्रेड कीजिए.

लीजिए ठंडक का मजा