29 Apr 2025
VIVEK SINGH
आर्कटिक जलवायु आइसलैंड को ठंडा रखती है. रेकजाविक में तापमान कभी 15°C से ज्यादा नहीं जाता. ग्लेशियर, झरने और मिडनाइट सन आपको अनोखा अनुभव देंगे.
गर्मियों में भी स्विस आल्प्स आपको ताजगी का मज़ा देते हैं. यहां स्कीइंग, हाइकिंग का आनंद लें और सेंट मोरित्ज की पहाड़ियों पर स्थित रिसॉर्ट में आराम करें.
स्विट्जरलैंड
साउथ हेमिस्फीयर में स्थित होने के कारण हमारे गर्मी के महीनों में न्यूजीलैंड में सर्दी पड़ती है. साउथ आल्प्स में स्की करना और फिओर्डलैंड नेशनल पार्क में घूमना आपकी गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना देगा.
न्यूजीलैंड
स्वालबार्ड और लोफोटेन द्वीप गर्मियों में भी शानदार अनुभव देते हैं. तापमान 10-15°C के बीच रहता है. फजॉर्ड्स में घूमें और मिडनाइट सन को देखना न भूलें.
नॉर्वे
ऑस्ट्रियन आल्प्स और टायरोल क्षेत्र गर्मियों में भी ठंडक देते हैं. इंसब्रुक और साल्जबर्ग की ऊंचाइयों पर टहलने और साइक्लिंग करने का अनुभव शानदार रहेगा.
ऑस्ट्रिया
ब्रिटिश कोलंबिया और युकोन में गर्मियों में भी ठंड रहती है, यहां का तापमान 15-20°C के बीच ही रहता है. वैंकूवर की सैर, व्हिस्लर माउंटेन और युकोन का अनुभव लेना न भूलें.
कनाडा
गर्मियों में यहां के पैटागोनिया क्षेत्र के शानदार ठंडे मौसम का आनंद लें. पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर को देखना न भूलें और दक्षिणी शहर उशुआइया के बेहतरीन नज़ारों का अनुभव लें.
अर्जेंटीना