26 Apr 2025
[Pradyumn Thakur
क्या आपने कभी सोचा है कि सिर कटने के बाद भी कोई जीवित रह सकता है. हम आपको ऐसे जीवों के बारे में बताएंगे जो सिर कटने के बाद भी जीवित रहते हैं.
कॉकरोच बिना सिर के एक से ज्यादा हफ्तों तक जीवित रह सकता है. ऐसा इसलिए हो पाता है क्योंकि कॉकरोच छाती और पेट के बीच के हिस्से से सांस लेते हैं मुंह या नाक से नहीं.
ततैया के शरीर में एक विशेष प्रकार का वाइटल वेनट्रल नर्व कार्ड होता है जिससे ये कुछ समय तक जीवित रहते हैं और हिलने के साथ-साथ संबंध भी बना सकता है.
एक्सोलोटल्स के पास अनोखी शक्तियां होती है, जिसके चलते वे कई अंगों के बिना भी जीवित रह सकते हैं, जिसमें हाथ-पैर, पूंछ, ह्रदय और सिर भी शामिल हैं.
फीमेल प्रेइंग मंटिस मेल प्रइंग मंटिस से संबंध बनाने के दौरान अपने साथियों के सिर को काट देती हैं, फिर भी वे कई घंटों तक संबंध बनाते हैं.
सिर कटने के बाद भी टोड को कुछ देर तक उछलते-कूदते रहते हैं. हालांकि भूख और दूसरे जीव का शिकार बनने से जल्द ही उनकी मौत हो जाती है.
फोरिड मक्खियां फायर चींटियों में अंडे देते हैं. अंडों से लार्वा निकलते हैं और चींटी के मस्तिष्क को खा जाते हैं, जिससे वे इधर-उधर घूमने लगती हैं.लगभग 1 महीने बाद उनकी मौत हो जाती है.