दिल्ली-NCR की बारिश कैसे बन गई आफत

02 May 2025

Satish Vishwakarma

2 मई की सुबह आई तेज हवाओं और बारिश ने राजधानी का मौसम तो सुहावना किया, लेकिन नुकसान भी खूब पहुंचाया है.

दिल्ली में मूसलाधार बारिश 

आईएमडी ने इसे लेकर रेड अलर्ड जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया है कि अगले 2 से 3 दिनों तक 70-80 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी, गरज-चमक और ओले गिरने की संभावना है. 

 रेड अलर्ट जारी

तेज हवाओं से दिल्ली के कई इलाकों में पेड़ गिर गए, पानी भरने से ट्रैफिक भी हुआ बुरी तरह प्रभावित.

 सड़कों पर जलभराव

गाड़ियों पर गिरे पेड़ों से कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए है. साथ ही सड़कों पर कई घंटों तक जाम भी लगा रहा. 

वाहनों पर गिरे पेड़

सुबह-सुबह जलभराव और ट्रैफिक ने आम लोगों की रोजमर्रा के काम-काज को प्रभावित किया है.  

 लोगों की परेशानी

हालांकि राहत कि बात ये भी है कि मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गर्मी से राहत मिलेगी.

राहत की बात

दिल्ली एयरपोर्ट पर फ्लाइट्स पर असर हुआ है. भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से कुछ उड़ानों में देरी और बदलाव, यात्रियों को किया गया अलर्ट किया. 

फ्लाइट्स भी प्रभावित

आईएमडी ने उत्तर भारत के कई राज्यों में भी ने भारी बारिश और आंधी का अलर्ट लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है. 

पड़ोसी राज्यों के लिए चेतावनी