लिनन और कॉटन में क्या है अंतर, गर्मी में कौन से कपड़े होंगे बेहतर

25 Apr 2025

Satish Vishwakarma

गर्मियों में जब हल्के और ठंडे कपड़ों की बात आती है, तो अक्सर लोग कॉटन और लिनन के बीच कन्फ्यूज हो जाते हैं. दोनों ही fabrics आरामदायक होते हैं, लेकिन इनके बीच कई अहम अंतर होते हैं जो हर किसी को जानने चाहिए. 

कॉटन बनाम लिनन

लिनन फैब्रिक फ्लैक्स पौधे से बनता है, जबकि कॉटन फैब्रिक कॉटन के पौधे से आता है. फ्लैक्स को प्रोसेस करना ज्यादा मेहनत का काम होता है, जबकि कॉटन की प्रोसेसिंग अपेक्षाकृत आसान होती है. 

 कहां से आते हैं ये फैब्रिक?

लिनन का कपड़ा नई अवस्था में थोड़ा खुरदरा महसूस हो सकता है, लेकिन समय के साथ यह नरम हो जाता है. दूसरी ओर, कॉटन शुरुआत से ही बेहद मुलायम और आरामदायक होता है.

 कैसा लगता है पहनने में?

दोनों ही कपड़े गर्मी के मौसम में अच्छे माने जाते हैं, लेकिन लिनन ज्यादा हवा पास करता है और शरीर को ठंडा बनाए रखता है, इसलिए गर्मी में यह थोड़ा बेहतर विकल्प माना जा सकता है.

 गर्मी में कौन बेहतर?

लिनन की फाइबर स्ट्रक्चर कॉटन से मजबूत होती है, इसलिए यह ज्यादा समय तक टिकाऊ रहता है. वहीं कॉटन भी अच्छा आप्शन है, लेकिन कई बार ज्यादा धोने पर जल्दी घिस सकता है. 

 मजबूती में कौन आगे? 

कॉटन नमी को जल्दी सोखता है, लेकिन वह धीरे-धीरे सूखता है. इसके मुकाबले, लिनन नमी को भी सोखता है और जल्दी सूख भी जाता है, जिससे यह ज्यादा फ्रेश महसूस होता है. 

 नमी सोखने की ताकत  

कॉटन को धोना, सुखाना और प्रेस करना बहुत आसान होता है, इसलिए यह रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर है. दूसरी ओर, लिनन को प्रेस करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योंकि इसमें जल्दी सिलवटें पड़ जाती हैं.

 मेंटेन करना कितना आसान?  

अगर आप ऐसा फैब्रिक चाहते हैं जो मुलायम हो और जिसे मेंटेन करना आसान हो, तो कॉटन चुनें. लेकिन अगर आप ज्यादा breathable, स्टाइलिश और मजबूत फैब्रिक चाहते हैं, तो लिनन आपके लिए बेहतर आप्शन होगा. 

 आखिर कौन बेहतर?