2 May 2025
VIVEK SINGH
EMU (Electric Multiple Unit) इलेक्ट्रिक से चलने वाली ट्रेन होती है. यह पूरी ट्रेन में मोटर यूनिट्स से लैस होती है, जिससे किसी इंजन की जरूरत नहीं होती. यह शहरी और उपनगरीय ट्रेनों में सबसे ज्यादा उपयोग होती हैं.
MEMU (Mainline Electric Multiple Unit) भी इलेक्ट्रिक से चलती हैं, लेकिन ये EMU से ज्यादा पावरफुल होती हैं. ये लंबी दूरी के मेनलाइन रूट्स पर चलने के लिए डिजाइन की जाती हैं और कम स्टॉपेज के साथ ज्यादा दूरी तय करती हैं.
MEMU लंबी दूरी की इलेक्ट्रिक ट्रेनें
DMU (Diesel Multiple Unit) डीजल इंजन से चलने वाली ट्रेनें होती हैं. ये ट्रेनें ऐसे रूट्स पर चलती हैं जहां बिजलीकरण नहीं हुआ होता. हर कोच में एक डीजल इंजन होता है, जो ट्रेन को गति प्रदान करता है.
DMU डीजल से चलने वाली ट्रेन
EMUs का प्रमुख उपयोग शहरी और उपनगरीय क्षेत्रों में किया जाता है. ये लोकल ट्रेनों के रूप में बड़े शहरों जैसे मुंबई, कोलकाता में प्रमुख भूमिका निभाती हैं, जो यात्रियों को एक शहर से दूसरे शहर तक आसानी से पहुंचाती हैं.
शहर में उपयोग
MEMU ट्रेनें सेमी-अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयोग की जाती हैं. ये कम स्टॉपेज के साथ ज्यादा दूरी तय करने की क्षमता रखती हैं और बिजली द्वारा संचालित होती हैं, जो इन्हें तेज और प्रभावी बनाती हैं.
MEMU की खासियत
DMU ट्रेनें उन क्षेत्रों में अधिक चलती हैं जहां बिजलीकरण नहीं हुआ है. इनका उपयोग शॉर्ट और मीडियम डिस्टेंस यात्रा के लिए किया जाता है, खासकर उन रूट्स पर जो डीजल से ही चलाए जाते हैं.
DMU का उपयोग
EMU और MEMU दोनों ही बिजली से चलते हैं, जबकि DMU डीजल से संचालित होती हैं. यह पावर सोर्स का अंतर इन ट्रेनों की यात्रा की रेंज और कैपिसीटी को प्रभावित करता है, विशेष रूप से क्षेत्रों के आधार पर.
बिजली बनाम डीजल
EMU और MEMU इलेक्ट्रिक पावर का इस्तेमाल करती हैं, जो इनकी लागत को कम करती है. जबकि DMU के लिए डीजल इंजन की जरूरत होती है, जिससे इनकी संचालन लागत ज्यादा होती है. यही कारण है कि DMU को ज्यादा कमर्शियल रूप से उपयोग किया जाता है.
मूल्य और लागत में अंतर
प्लास्टिक की बोतल में BPA (Bisphenol A) जैसी केमिकल होती है, जो शरीर में घुसकर हार्मोनल असंतुलन का कारण बन सकती है. यह हमारे हेल्थ के लिए खतरे का कारण हो सकता है, खासकर बच्चों और गर्भवती महिलाओं के लिए.
प्लास्टिक के बोतल में गर्मी के संपर्क में आने से इसमें मौजूद रसायन पानी में घुल जाते हैं. इससे पानी की क्वालिटी खराब हो सकती है और यह हमारे हेल्थ को नुकसान पहुंचा सकता है.
पानी की क्वालिटी पर असर