03 May 2025
Satish Vishwakarma
अगर आप भी सोच रहे हैं यूरोप की ट्रिप पर जाना, तो जून का महीना बेस्ट है. यहां हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे यूरोपीय देश जहां आप कम खर्च में भी शानदार ट्रैवल का मजा ले सकते हैं . फ्लाइट से लेकर खाना-पीना तक सब बजट में.
यहां आप बर्लिन का ब्रांडेनबर्ग गेट देखें, कोलोन में कैथेड्रल घूमें और फ्रैंकफर्ट की सड़कों पर टहलें.
जर्मनी
यहां आप एम्स्टर्डम में वैन गॉग म्यूज़ियम, अन्ना फ्रैंक हाउस और कैनाल क्रूज का मजा लें सकते हैं. साथ ही वोलेंदम जैसे गांवों में लोकल सीफूड खा सकते हैं और खुली हवा में मार्केट एक्सप्लोर कर सकते हैं.
नीदरलैंड्स
रोजनबर्ग कैसल से लेकर टिवोली गार्डन तक, यहां हर उम्र के लिए कुछ न कुछ है.
डेनमार्क
यह शाही महल और साउंड ऑफ म्यूजिक की धरती है. वियना में हॉफबर्ग पैलेस, स्कोनब्रन गार्डन और डैन्यूब क्रूज का आनंद ले सकते हैं.
ऑस्ट्रिया
कोलोसियम से लेकर पिज्जा तक, इटली में हर मोड़ पर कुछ खास है. रोम के चर्च, मिलान के फैशन स्ट्रीट और वेनिस की गोंडोला राइड, यहां आपको सब कुछ मिलेगा.
इटली
दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु से इन देशों के लिए सीधी फ्लाइट्स सस्ती पड़ती है. एक-तरफा टिकट की कीमत 25,000 रुपये से शुरू होता है.
फ्लाइट्स और खर्च