01 May 2025
Vinayak singh
Google ने 19 मार्च को Pixel 9a लॉन्च किया है. इसका मुकाबला मिड-रेंज iPhone 16e से होने वाला है. तो आइए जानते हैं, दोनों में कौन ज्यादा दमदार है.
Google Pixel 9a में 6.3-इंच Actua pOLED डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080 x 2,424 पिक्सल है. वहीं iPhone 16e में 6.1-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है.
डिस्प्ले
Pixel 9a में Google Tensor G4 चिप दी गई है, जिसके साथ Titan M2 सिक्योरिटी प्रोसेसर मौजूद है. वहीं iPhone 16e में Apple का A18 चिपसेट मिलता है.
प्रोसेसर
Pixel 9a में 8GB RAM और 256GB नॉन-एक्सपेंडेबल स्टोरेज है. वहीं iPhone 16e में 8GB RAM के साथ 512GB तक की स्टोरेज उपलब्ध है.
स्टोरेज
Google Pixel 9a में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 48MP प्राइमरी सेंसर और 13MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. वहीं iPhone 16e में 48MP फ्यूजन कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
कैमरा
Pixel 9a में 5,100mAh की बैटरी दी गई है, जो 30 घंटे से अधिक का बैकअप देती है. वहीं iPhone 16e में 4,005mAh की बैटरी मिलती है.
बैटरी
Google Pixel 9a (8GB RAM + 256GB) की कीमत 49,999 रुपये है. वहीं iPhone 16e के वेरिएंट्स की कीमतें इस प्रकार हैं. 128GB – 59,999 रुपये, 256GB – 69,999 रुपये और 512GB – 89,900 रुपये.
कीमत