04 May 2025
Shashank Srivastava
22 अप्रैल 2025 को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था जिसमें 26 लोग मारे गए. उसके बाद भारत ने पाकिस्तानी अभिनेताओं सहित नेताओं के 20+ इंस्टाग्राम अकाउंट्स को बंद कर दिया.
फवाद खान, "खूबसूरत" और "कपूर एंड सन्स" के स्टार, का इंस्टाग्राम बैन. बॉलीवुड में लोकप्रिय भी हैं. भारत में बड़ा फैन बेस.
आतिफ असलम, "तेरा होने लगा हूँ" और "पहली नजर में" जैसे गानों के लिए मशहूर हैं इनका अकाउंट भी ब्लॉक है. भारत में इनकी बड़ी फैन फॉलोइंग.
पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट कप्तान शाहिद अफरीदी का इंस्टाग्राम भी बैन है. पहलगाम हमले पर विवादित बयान के बाद कार्रवाई हुई थी.
माहिरा खान, "रईस" और "हमसफर" की स्टार हैं, उनका इंस्टाग्राम भारत में ब्लॉक है. भारत में पाकिस्तानी ड्रामों की लोकप्रियता काफी ज्यादा है.
हानिया आमिर, "मेरे हमसफर" की अभिनेत्री, का अकाउंट भी भारत में बैन है. भारत में उनके काफी फैंस हैं. इंस्टा अकाउंट बंद होने के बाद कई लोगों ने नाराजगी जताई थी.
राहत फतेह अली खान, जिन्होंने बॉलीवुड में कई फेमस गानों को गाया है, उनका अकाउंट भी भारत में बंद हो गया है. भारत में उनका बड़ा फैन बेस.
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ का आधिकारिक इंस्टाग्राम और यूट्यूब अकाउंट भारत में ब्लॉक. राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए ये कार्रवाई की गई है.