IPL से कितना कमाते है 14 साल के वैभव सूर्यवंशी?

19 Apr 2025

Pradyumn Thakur

कितना कमाते है वैभव

दुनिया में IPL का क्रेज किसी से छिपा नहीं है. इन दिनों वैभव सूर्यवंशी अपनी बल्लेबाजी से लोगों के दिलो पर राज कर रहे है. महज 14 साल की उम्र में उन्होंने करोड़ों रुपए की संपति अपने नाम कर ली है. ऐसे में आइए जानते है कि वैभव IPL से कितना कमाते है.

राजस्थान रॉयल्स में इतने में खरीदा

राजस्थान रॉयल्स ने वैभव सूर्यवंशी को 1.10 करोड़ रुपए में खरीदा है. इससे वह IPL के सबसे युवा करोड़पति और सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए.

IPL से इतना कमाते है वैभव

उनके IPL कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, उन्हें हर मैच के लिए 20 लाख रुपए तक फीस और परफॉर्मेंस के आधार पर अतिरिक्त बोनस मिल सकता है.

BCCI से मिलता है इतनी स्टाइपेंड

वे U19 और घरेलू क्रिकेट से जुड़े हैं. BCCI उन्हें 15,000–25,000 रुपए प्रति मैच के हिसाब से स्टाइपेंड देती है.

स्पोर्ट्स ब्रांड से भी मिलते है पैसे

IPL में एंट्री के बाद वैभव को कई स्पोर्ट्स ब्रांड्स और क्रिकेट गियर कंपनियों से एंडोर्समेंट ऑफर मिले. इससे लाखों की कमाई शुरू हो चुकी है.

यहां से भी मिलते है पैसे

उनके इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तेजी से बढ़ते फॉलोअर्स से उन्हें ब्रांड प्रमोशन के लिए प्रति पोस्ट 50,000 से 1 लाख रुपए तक मिल सकते हैं.

इतनी करते है कमाई

वैभव सूर्यवंशी की सालाना कमाई IPL और BCCI से लगभग 1.30 करोड़ से 1.65 करोड़ रुपए तक होती है. इसमें नीलामी अमाउंट, मैच फीस, परफॉर्मेंस बोनस, ब्रांड डील्स और सोशल मीडिया इनकम शामिल है.