फोन में रखें ये App तो नहीं कटेगा चालान, फिजिकल लाइसेंस की जरूरत नहीं 

19 Apr 2025

Shashank Srivastava

डिजिटल ड्राइविंग लाइसेंस

अब फिजिकल ड्राइविंग लाइसेंस साथ रखने की जरूरत नहीं है. भारत सरकार ने डिजिटल कॉपी को मान्यता दी है, जिसे आप फोन में रख सकते हैं.  

सरकार के दो ऐप्स, mParivahan और DigiLocker आपके ड्राइविंग लाइसेंस को डिजिटल रूप में स्टोर करते हैं, ताकि फिजिकल कॉपी की जरूरत न पड़े.

mParivahan और DigiLocker

DigiLocker एक डिजिटल वॉलेट है. यह ड्राइविंग लाइसेंस, आधार जैसे तमाम डॉक्यूमेंट्स स्टोर करता है. आपको इसे आधार कार्ड से लिंक करना होता है.

DigiLocker क्या है?

mParivahan परिवहन मंत्रालय का ऐप है. यह ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी रजिस्ट्रेशन, बीमा की डिजिटल कॉपी दिखाता है और QR कोड के जरिए वेरिफिकेशन करता है.  

mParivahan की खासियत

सुप्रीम कोर्ट और सरकार ने कहा है कि DigiLocker और mParivahan में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस को फिजिकल कॉपी की तरह ही मान्यता प्राप्त है.  

डिजिटल कॉपी को मान्यता

DigiLocker ऐप डाउनलोड करें, आधार से लिंक करें, फिर ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें. आपकी डिजिटल कॉपी ऐप में स्टोर हो जाएगी और इस्तेमाल के लिए तैयार होगी.  

DigiLocker में लाइसेंस स्टोर करें

mParivahan ऐप डाउनलोड करें, फोन नंबर से साइन अप करें, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर डालें. आपका डिजिटल लाइसेंस ऐप में स्टोर हो जाएगा. 

mParivahan में लाइसेंस सेव करें

चेकिंग के दौरान mParivahan या DigiLocker में ड्राइविंग लाइसेंस दिखाएं. इसमें QR कोड होता है, जिसे ट्रैफिक पुलिस स्कैन करके वेरिफाई कर सकती है. 

 डिजिटल कॉपी दिखाएं

इन ऐप्स में स्टोर ड्राइविंग लाइसेंस को कानूनी मान्यता है. ट्रैफिक पुलिस इसे स्वीकार करने से इनकार नहीं कर सकती, यह पूरी तरह वैध है. 

कानूनी तौर पर सुरक्षित

फिजिकल कॉपी खोने का डर नहीं, जेब में रखने की जरूरत नहीं, फोन से तुरंत दिखा सकते हैं. यह सुविधा आसान और सुरक्षित है.

डिजिटल लाइसेंस के फायदे क्या हैं?