आपका WhatsApp मैसेज कोई और तो नहीं पढ़ रहा, ऐसे करें चेक

02 May 2025

Shashank Srivastava

WhatsApp और हम

WhatsApp का इस्तेमाल भारत में बड़े स्तर पर होता है.हर दूसरा इंसान आपको वाट्सएप यूजर मिल जाएगा.

इतने बड़े यूजर बेस के कारण कंपनी समय-समय पर नए फीचर्स को जोड़ती रहती है. इसी के साथ अकाउंट हैक होने का भी एक खतरा बना रहता है.

नए फीचर

ऐसे में कई बार यूजर को ऐसा लगता है कि उनका वाट्सएप मैसेज कोई और पढ़ रहा है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए आपको कुछ तरीके बताए जाएंगे जिनकी मदद से आप जांच पाएंगे.

कैसे करें पहचान?

दरअसल ये फीचर वाट्सएप की ओर से ही दिया जाता है. इसको लिंक्ड डिवाइस के नाम से जाना जाता है.

वाट्सएप का फीचर

इसकी मदद से यूजर अपने अकाउंट को किसी भी दूसरे डिवाइस में खोल सकता है. हालांकि इसे और सिक्योर बनाने के लिए कंपनी कई चीजों को जोड़ रही है.

दूसरे डिवाइस में अकाउंट

अब सवाल कि पता कैसे लगाए. इसके लिए आपको अपना वाट्सएप एप्लीकेशन खोलना होगा. उसमें ऊपर की ओर दिए गए 3 डॉट पर क्लिक करें.

ऐप खोलें

वहां पर नीचे स्क्रॉल करने पर लिंक्ड डिवाइस का विकल्प दिखेगा. उसपर क्लिक करके आप अपने डिवाइस से लिंक्ड सभी दूसरे डिवाइस का पता लगा सकेंगे.

लिंक्ड डिवाइस

वहां पर लिंक्ड अनजान डिवाइस को आप रिमूव कर सकते हैं. हालांकि इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए दूसरे को आपके फोन की जरूरत पड़ेगी. इसलिए अपने फोन और ऐप को लॉक रखें.

रिमूव करें