03 May 2025
PRADYUMN THAKUR
अगर आपके पास क्रेडिट स्कोर नहीं है, तब भी आप एजुकेशन लोन ले सकते हैं.
भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी स्कीम, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को ब्याज में छूट देती हैं.
क्रेडिट गारंटी फंड स्कीम बिना गारंटी के लोन आसान बनाती है. बैंक को-एप्लिकेंट या कोलैटरल जैसे प्रॉपर्टी या फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ लोन दे सकते हैं.
को-एप्लिकेंट का क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने पर लोन मिलने की संभावना बढ़ती है.
एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस जैसे संस्थान 9.55 फीसदी से 10.25 फीसदी ब्याज दर पर लोन देते हैं.
ब्याज दरें को-एप्लिकेंट के क्रेडिट प्रोफाइल और कोलैटरल पर निर्भर करती हैं. लोन लेने से पहले ब्याज दर, लोन राशि, और पुनर्भुगतान शर्तों को समझें.
छिपी हुई फीस, प्रोसेसिंग चार्ज या प्रीपेमेंट पेनल्टी की जानकारी लें. कुल लोन राशि और ब्याज का हिसाब रखें ताकि आपको पता हो कि कितना चुकाना होगा.