Wi-Fi स्पीड बढ़ाने के 8 आसान तरीके, अभी करें अप्लाई

29 Apr 2025

Shashank Srivastava

कैसे बढ़ाएं वाई-फाई स्पीड?

क्या आपका वाई-फाई धीमा चल रहा है? इन 9 आसान टिप्स से इंटरनेट स्पीड बढ़ सकता है और बिना रुकावट ऑनलाइन काम किया जा सकता है.

राउटर को घर के बीच में और ऊंची जगह पर रखें. दीवार और फर्नीचर सिग्नल को रोक सकते हैं. इनके कारण स्पीड कम होती है.

राउटर को सही जगह रखें

अपने वाई-फाई का पासवर्ड मजबूत और थोड़ा अनोखा बनाएं. अगर कोई और आपका नेटवर्क इस्तेमाल कर रहा है तो आपकी स्पीड धीमी हो सकती है. इसीलिए संख्या को सीमित रखें.

पासवर्ड मजबूत करें

एक साथ कई डिवाइस वाई-फाई से जोड़ने से स्पीड कम होती है. गैर जरूरी डिवाइस डिस्कनेक्ट करें और जरूरी डिवाइस को ही प्राथमिकता दें.

डिवाइस की संख्या घटाएं

राउटर को हर हफ्ते 5-10 मिनट के लिए बंद करें और फिर चालू करें. इससे नेटवर्क रिफ्रेश होता है और स्पीड बेहतर होने की संभावना होती है.

राउटर को रीस्टार्ट करें

अगर राउटर में 5GHz बैंड है, तो उसका इस्तेमाल करें. यह 2.4GHz से तेज होता है और कम भीड़ भाड़ वाला होता है. हालांकि आमतौर पर इसका रेंज कम होता है.

5GHz बैंड का इस्तेमाल करें

राउटर का फर्मवेयर और डिवाइस के सॉफ्टवेयर को समय-समय पर अपडेट करें. पुराना सॉफ्टवेयर स्पीड को धीमा कर सकता है और सुरक्षा को कमजोर करता है.

सॉफ्टवेयर अपडेट करें

अगर घर बड़ा है और सिग्नल कमजोर है, तो वाई-फाई रेंज एक्सटेंडर या मेश नेटवर्क का इस्तेमाल करें. यह सिग्नल को बढ़ाता है.

रेंज एक्सटेंडर लगाएं

अपने इंटरनेट प्लान की स्पीड को जांचें. जरूरत हो तो तेज स्पीड वाला प्लान लें. पुराना प्लान आपकी जरूरतों के लिए कम हो सकता है.

इंटरनेट प्लान जांचें