29 Apr 2025
Satish Vishwakarma
आर्कटिक जलवायु आइसलैंड को ठंडा रखती है. रेक्जाविक में तापमान कभी 15°C से ज्यादा नहीं जाता. ग्लेशियर, झरने और मिडनाइट सन आपको अनोखा अनुभव देंगे.
गर्मियों में भी स्विस आल्प्स आपको ताजगी का मजा देंगे. यहां स्कीइंग, हाउसिंग का मजा ले सकते है.
साउथ पोल में होने के कारण गर्मी के महीने में न्यूजीलैंड में सर्दी पड़ती है. साउथ आल्प्स में स्की करना और फिओर्डलैंड नेशनल पार्क में घूमना आपके गर्मी की छुट्टियों को मजेदार बना देगा.
स्वालबार्ड और लोफोटेन आईलैंड गर्मियों में शानदार अनुभव देंगे. तापमान 10-15°C की बीच रहता है. फजॉर्डस में घूमें और मिडनाइट सन को देखना न भूलें.
ऑस्ट्रिया के आल्प्स और टायरोल गर्मियों में भी ठंडक देते हैं. इंसब्रुक और साल्जबर्ग की ऊंचाई पर टहलने और साइकिलिंग करने का अनुभव शानदार रहेगा.
ब्रिटिश कोलंबिया और युकोन में गर्मियों में भी ठंड रहती है, यहां का तापमान 15-20°C के बीच ही रहता है. वैंकूवर की सैर, व्हीस्लर माउंटेन और युकोन का अनुभव लेना न भूलें.
गर्मियों में यहां के पैटागोनिया के शानदार ठंडे मौसम का मजा लें. पेरिटो मोरेनो ग्लेशियर को देखना न भूलें और साउथ शहर उशुआइया के शानदार नजारे को देखें.