टैरेस पर उगाएं चेरी, करेला और मिर्च, ये 7 टिप्स करेंगी मदद

27 Apr 2025

Vinayak singh 

घर पर बागवानी करने से आप अपने परिवार और पर्यावरण दोनों का ख्याल रख सकते हैं. अगर आप भी अपनी छत पर चेरी टमाटर, करेला और मिर्च उगाने की सोच रहे हैं, तो ये टिप्स बागवानी में सफलता पाने में मदद करेंगी.

अपनाएं ये टिप्स

गर्मियों के मौसम में बागवानी शुरू करना सबसे अच्छा होता है, खासकर गर्मी पसंद करने वाले पौधों जैसे चेरी टमाटर, करेला और मिर्च के लिए. गर्म माहौल में इनके बढ़ने के लिए आदर्श परिस्थितियां होती हैं.

सही मौसम में शुरुआत करें

अधिक पानी देना एक सामान्य गलती है. मिर्च के पौधों को, खासकर गर्मी में, सही मात्रा में पानी देना जरूरी है. अधिक पानी देने से फूल गिर सकते हैं, जिससे फल कम हो सकते हैं.

पानी की जरूरत समझें

अपने पौधों को हर दिन कम से कम 6 घंटे की सीधी धूप प्राप्त होने दें. यह पौधों की स्वस्थ वृद्धि और अच्छे फल उत्पादन के लिए आवश्यक है.

अच्छी धूप जरूर दें

रासायनिक कीटनाशकों के बजाय प्राकृतिक उपायों का उपयोग करें. हर दो हफ्ते में नीम तेल का स्प्रे करें या कभी-कभी खट्टे छाछ का स्प्रे करें, ताकि कीटों से बचाव हो सके.

प्राकृतिक कीट नियंत्रण का उपयोग करें

करेले जैसे चढ़ने वाले पौधों को पर्याप्त जगह और सहारे की आवश्यकता होती है. इन्हें उगाने के लिए ट्रेलिस या वर्टिकल सपोर्ट का उपयोग करें, ताकि वे सही तरीके से फैल सकें और बढ़ सकें.

चढ़ने वाले पौधों को जगह दें

बारबेडोस चेरी जैसे फलदार पेड़ लगाने से न केवल आपको खाने के लिए फल मिलते हैं, बल्कि यह आपके बागीचे में पक्षियों, मधुमक्खियों और तितलियों को आकर्षित कर एक संतुलित इकोसिस्टम भी बनाता है.

संतुलित इकोसिस्टम को बढ़ावा दें

अपने पौधों को नियमित रूप से उर्वरक दें और मार्च में छंटाई करें, ताकि नए विकास को बढ़ावा मिले और अधिक फसल प्राप्त हो.

छंटाई करें