ऐसे बढ़ेगी इन्वर्टर बैटरी की लाइफ, अपनाएं ये टिप्स

03 May 2025

Vinayak singh

इन्वर्टर बैटरी में डिस्टिल्ड वॉटर का इस्तेमाल किया जाता है. अगर आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी लंबा चले, तो पानी का नियमित ध्यान रखें और खत्म होने पर उसे समय पर भरते रहें.

 पानी का रखें ख्याल

आमतौर पर लोग बैटरी के टर्मिनलों को साफ नहीं करते हैं, जिससे परफॉर्मेंस में गिरावट आती है. इसलिए इसकी नियमित सफाई करते रहें.

टर्मिनल को करें साफ

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी सही तरीके से काम करे, तो उस पर ओवरलोड नहीं डालना चाहिए. ओवरलोड से बैटरी की क्षमता घटती है.

ओवरलोड से बचें

अगर जरूरत न हो तो इन्वर्टर को बंद करके रखना चाहिए. केवल जरूरत पड़ने पर ही इसे चालू करें.

जरूरत हो तभी करें चालू

अगर आप चाहते हैं कि आपकी बैटरी बेहतर परफॉर्म करे, तो उसे सही तरीके से चार्ज करना जरूरी है. न तो कम चार्ज करें और न ही ज्यादा.

सही तरह से करें चार्ज

इन्वर्टर की बैटरी को कभी भी सीधे जमीन या नम जगहों पर नहीं रखना चाहिए. इसे नमी से बचाएं. लकड़ी की टेबल पर रखना ज्यादा उपयुक्त रहता है.

 बैटरी को नमी से बचाएं

बैटरी का नियमित रखरखाव आवश्यक है. तारों से लेकर पानी तक सब कुछ समय-समय पर जांचते रहना चाहिए. इससे बैटरी की लाइफ बढ़ती है और यह बेहतर परफॉर्म करती है.

 नियमित रखरखाव जरूरी है