24 Apr 2025
Satish Vishwakarma
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को आर्थिक झटका दिया है. भारत ने अटारी बॉर्डर स्थित एकीकृत चेक पोस्ट (ICP) को तत्काल बंद करने का फैसला लिया है.
अटारी बॉर्डर भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापार के लिए एकमात्र स्वीकृत भूमि मार्ग है. यह अमृतसर से करीब 28 किलोमीटर दूर स्थित है.
अटारी बॉर्डर की अहमियत
इस मार्ग से भारत सोयाबीन, मुर्गी का चारा, सब्जियां, लाल मिर्च, प्लास्टिक दाना और प्लास्टिक यार्न पाकिस्तान को निर्यात करता है.
भारत से पाकिस्तान को क्या जाता है?
पाकिस्तान और उसके जरिए भारत में सूखे मेवे, खजूर, जिप्सम, सीमेंट, कांच, सेंधानमक और जड़ी-बूटियां आती हैं.
पाकिस्तान से भारत को क्या आता है?
यह लैंड पोर्ट अफगानिस्तान से होने वाले आयात में भी बड़ी भूमिका निभाता है. इसकी सीधी कनेक्टिविटी ने इसे रणनीतिक रूप से और भी महत्वपूर्ण बना दिया है.
अफगानिस्तान से कनेक्शन
कोई फर्क नहीं है, ये दोनों सीमाओं के दो छोर हैं. दरअसल वाघा पाकिस्तान की तरफ का गांव है, जो लाहौर के नजदीक है. अटारी भारत की तरफ का गांव है, जो अमृतसर के पास पंजाब में स्थित है.
अटारी और वाघा में क्या फर्क है?
वाघा-अटारी सीमा पर ही फेमस बीटिंग रिट्रीट या वाघा बॉर्डर सेरेमनी होती है. यह रोज शाम को भारतीय बीएसएफ (BSF) और पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा आयोजित एक सैन्य परेड और झंडा उतारने की रस्म होती है.
सीमा और समारोह
अटारी बॉर्डर के बंद होने से दोनों देशों के बीच व्यापार रुक जाएगा. पाकिस्तान को मिलने वाला निर्यात और अफगानिस्तान से आने वाला आयात ठप हो सकता है.
बंद होने का असर क्या होगा?