21 Apr 2025
Satish Vishwakarma
हर साल देश-दुनिया में भूकंप की वजह से न जाने कितने लोगों के घर उजड़ जाते हैं. कई बार तो तेज भूकंप की वजह से ऊँची इमारतों के गिरने से कई लोगों की जान भी चली जाती है.
बदलती टेक्नोलॉजी के इस दौर में अब एक ऐसी तकनीक विकसित की गई है, जिससे भूकंप के दौरान भी घरों को सुरक्षित रखा जा सकता है. इस तकनीक की खास बात यह है कि भूकंप आने पर घर जमीन से ऊपर उठ जाते हैं.
तकनीक जो बचा सकती है जान
इसे जापान की एक कंपनी Air Danshin Systems Inc ने इस अनोखी तकनीक को विकसित किया है. यह भूकंप-प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
किसने बनाई ये तकनीक?
इस तकनीक में घर के नीचे एयर बैलून जैसा सस्पेंशन सिस्टम लगाया जाता है. भूकंप आने पर यह सिस्टम सक्रिय हो जाता है और कुछ सेंटीमीटर तक घर को ज़मीन से ऊपर उठा देता है.
कैसे करता है काम?
जब भूकंप आता है, तो कंपन सीधे जमीन में होते हैं. लेकिन यह तकनीक घर को कंपन से अलग कर देती है, जिससे भूकंप का असर घर की संरचना पर नहीं पड़ता और जान-माल की हानि से बचा जा सकता है.
क्या है इसका फायदा?
जैसे ही भूकंप रुकता है, यह सिस्टम अपने आप निष्क्रिय हो जाता है और घर धीरे-धीरे वापस जमीन पर आ जाता है. यह पूरा प्रोसेस पूरी तरह ऑटोमेटिक होता है.
भूकंप के बाद क्या होता है?
कंपनी के अनुसार, यह तकनीक रिक्टर स्केल पर 7.3 तीव्रता वाले भूकंप को झेलने में सक्षम है. यह मध्यम से तेज भूकंप से सुरक्षा देता है.
कितने तीव्र भूकंप को रोक सकता है?
जापान लंबे समय से प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली तबाही को कम करने पर काम कर रहा है. भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए जापान लगातार एडवांस टेक्नोलॉजी और रिसर्च में निवेश कर रहा है.
जापान की टेक्नॉलाजी