क्रेडिट कार्ड लेने से पहले ध्यान रखें ये 6 बातें

26 Apr 2025

Satish Vishwakarma

अगर आप क्रेडिट कार्ड लेने की योजना बना रहे हैं, तो ऐसा कार्ड चुनें जो आपके खर्च करने की आदतों से मेल खाता हो. क्रेडिट कार्ड को चुनने से पहले ये 6 बातें ध्यान में रखना आपके लिए हैं जरूरी.

क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड में एनुअल चार्ज, अतिरिक्त लाभ, वेलकम बोनस, छुपे हुए शुल्क और ब्रांड सहयोग आदि शामिल हैं. ऐसे में इसकी जानकारी ले लें.

इन चीजों का ध्यान रखें

कुछ क्रेडिट कार्ड को-ब्रांडेड होते हैं. इसमें Amazon ICICI, Flipkart Axis और Paytm HDFC कार्ड शामिल है. अगर आप इन प्लेटफॉर्म के रेगुलर कस्टम हैं तो ऐसे कार्ड से आपको उच्च रिवॉर्ड्स और विशेष ऑफर मिल सकते हैं.

ब्रांड सहयोग

सभी शुल्कों और शर्तों की जांच करना जरूरी है जैसे विदेशी लेन-देन शुल्क, रिवॉर्ड्स पर कैप और ब्याज दरें आदि.

छुपे हुए शुल्क और शर्तें

सुनिश्चित करें कि आप अपने रिवॉर्ड्स को फ्लाइट माइल्स, गिफ्ट कार्ड्स या स्टेटमेंट क्रेडिट में आसानी से बदल सकते हैं. ऐसे कार्ड से बचें जिनमें रिडेम्पशन प्रक्रिया जटिल या सीमित हो.

रिवॉर्ड रिडेम्पशन विकल्प

वेलकम बोनस प्रारंभिक लाभ पाने का एक शानदार तरीका है. बस यह जांचना जरूरी है कि इसे अनलॉक करने के लिए कोई न्यूनतम खर्च सीमा तो नहीं है.

वेलकम बोनस

कई लाइफस्टाइल कार्ड वार्षिक शुल्क लेते हैं ज ठीक है. अगर मिलने वाले रिवॉर्ड्स या लाभ उस शुल्क से अधिक हों. लेकिन अगर आप बहुत अधिक खर्च नहीं करते हैं, तो कम या बिना वार्षिक शुल्क वाले कार्ड का चयन करें.  जो अच्छे लाइफस्टाइल लाभ भी दे।

वार्षिक शुल्क बनाम लाभ