03 May 2025
Pradyumn Thakur
हमेशा अच्छी रेप्यूटेशन वाले डीलर से AC रेंट करें. पेमेंट करने से पहले AC की सर्विस, रिमोट और गैस की स्थिति जांच लें.
पुराने AC ज्यादा बिजली खपत करते हैं, इसलिए 1-2 साल पुराना AC चुनें. डीलर से पूछें कि AC की मेंटेनेंस की जिम्मेदारी उनकी है या आपकी.
5-स्टार या कम से कम 3-स्टार रेटिंग वाला AC चुनें. छोटे कमरे के लिए 1-टन और मध्यम कमरे के लिए 1.5-टन AC लें.
कमरे के डिजाइन के हिसाब से विंडो या स्प्लिट AC चुनें. किराए पर थोड़ा मोलभाव करके बेस्ट डील पा सकते हैं.
रिफंडेबल डिपॉजिट की राशि को कम करने की कोशिश करें. यह सुनिश्चित करें कि डीलर इंस्टॉलेशन सर्विस दे रहा है.
विंडो AC सस्ता होता है, अगर कमरा उपयुक्त हो तो इसे चुनें. मेंटेनेंस का खर्च डीलर उठाएगा या नहीं, पहले यह पूछ लें