26 Apr 2025
Bankatesh kumar
आम के पेड़ों पर लगे टिकोले अब आम बनने लगे हैं. लेकिन कई किसानों की शिकायत है कि उनके बगीजे में टिकोलों का साइज बड़ा नहीं हो पा रहा है.
साथ ही गर्म हवाएं चलने की वजह से टिकोले झड़ भी रहे हैं. इससे किसानों को आर्थिक नुकसान का डर सता रहा है.
लेकिन किसानों को ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है. कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, किसान अगर कुछ टिप्स अपनाते हैं, तो टिकोले बड़े-बड़े हो जाएंगे.
वैज्ञानिकों के अनुसार, टिकोले के साइज बड़े हों, इसके लिए आम के पेड़ों में नमी उचित मात्रा में मौजूद होनी चाहिए.
अभी तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए किसानों को पेड़ों की सिंचाई करनी होगी. खास बात यह है कि पूरी बगीचे की सिंचाई नहीं करें.
जहां आम के पेड़ लगे हैं, केवल उसकी जड़ के पास ही पानी डालें. इसके लिए जड़ के पास मेढ़ बना लें और उसमें पानी डालें.
साथ ही सिंचाई करते समय ये भी ध्यान रखने की जरूरत है कि जलजमाव न हो. क्योंकि ज्यादा नमी और जलजमाव से कई तरह के रोग पैदा हो सकते हैं.
एक्सपर्ट के मुताबिक, आम के पेड़ के आसपान क्यारी बनाकर भी सिंचाई कर सकते हैं. इससे पेड़ को उतना ही पानी मिलेगा जितनी जरूरत होगी.