नवंबर 2025 के बड़े कार लॉन्च- SUV से EV तक धमाकेदार लाइनअप!

01 Dec 2025

Shashank Srivastava

नवंबर 2025: कार लॉन्च का धमाका!

नवंबर 2025 भारत के ऑटोमोबाइल बाजार के लिए सुपरहिट महीना साबित हुआ. मास-मार्केट से लेकर प्रीमियम ब्रांड्स तक कई बड़ी कारें लॉन्च हुईं. नई टेक्नोलॉजी, दमदार फीचर्स और एडवांस सेफ्टी ने इस महीने को खास बनाया. चलिए देखते हैं कौनसी कारें छाईं रहीं.

नए जेनरेशन Hyundai Venue में बड़ा डिजाइन अपडेट, 12.3-इंच डुअल डिस्प्ले, वेंटिलेटेड सीटें, 360° कैमरा और लेवल-2 ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. कीमत ₹7.90 लाख से शुरू. नया Venue डिजाइन और टेक्नोलॉजी दोनों में बड़ा अपग्रेड है.

Hyundai Venue (2025 मॉडल)

टाटा ने अपनी आइकॉनिक Sierra को 30 साल बाद नए रूप में पेश किया. ट्रिपल स्क्रीन, पैनोरमिक सनरूफ, JBL साउंड सिस्टम और लेवल-2 ADAS जैसी खूबियाँ इसे बेहद खास बनाती हैं. कीमत ₹11.49 लाख से शुरू और नई 1.5L पेट्रोल/डीजल ऑप्शंस मिलते हैं.

Tata Sierra (2025)

Mahindra XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्शन XEV 9S 59, 70 और 79 kWh बैटरी विकल्पों के साथ आया. दावा किया गया रेंज 679 किमी तक है. फीचर्स में ट्रिपल स्क्रीन सेटअप, पैनोरमिक सनरूफ, 540° कैमरा और लेवल-2 ADAS शामिल हैं. कीमत ₹19.95 लाख से शुरू.

Mahindra XEV 9S

महिंद्रा का सरप्राइज लॉन्च BE 6 Formula E Edition नए स्पोर्टी डिजाइन के साथ पेश हुआ. 79 kWh बैटरी और RWD सेटअप के साथ 682 किमी की रेंज देता है. ड्यूल स्क्रीन, ADAS और 360° कैमरा जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं. कीमत ₹23.69 लाख से शुरू.

Mahindra BE 6 (Formula E Edition)

पॉर्शे की लग्जरी EV Cayenne Electric 113 kWh बैटरी, डुअल मोटर AWD और 642 किमी की रेंज के साथ आई. केबिन में 14.9-इंच टचस्क्रीन, हीटेड सीटें, ओएलईडी क्लस्टर और पैनोरमिक सनरूफ मिलते हैं. कीमत ₹1.76 करोड़ से शुरू.

Porsche Cayenne Electric

पॉर्शे का सबसे पावरफुल मॉडल- Cayenne Turbo Electric- 1156 PS और 1500 Nm की जबरदस्त ताकत देता है. 623 किमी रेंज और लग्जरी फीचर्स इसे अल्ट्रा-प्रिमियम परफॉर्मेंस EV बनाते हैं. कीमत ₹2.26 करोड़ तक जाती है.

Porsche Cayenne Turbo Electric

Mini Countryman SE All4 अधिक पावरफुल और स्पोर्टी इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च हुआ. 66.45 kWh बैटरी, डुअल मोटर AWD और 440 किमी रेंज देता है. JCW-स्टाइल डिजाइन, 360° कैमरा और पैनोरमिक रूफ इसे खास बनाते हैं. कीमत ₹66.90 लाख.

Mini Countryman SE All4

नवंबर 2025 नई SUV और इलेक्ट्रिक कारों से भरा रहा. Venue और Sierra जैसी किफायती कारों से लेकर Porsche और Mini जैसी लग्जरी EV ने भी धमाल मचाया. आपकी फेवरेट कार कौन सी है? कमेंट में बताएं!

कौन सी कार पसंद आई?