27 Apr 2025
Satish Vishwakarma
अगर आपको दिल्ली की गर्मी से राहत चाहिए? तो आज हम आपको उन जगहों की ओर ले चलेंगे जहां भीड़ नहीं, बस सुकून और खूबसूरती है.
यहां का नीमराना फोर्ट आपको पुराने जमाने में ले जाएगा. रोमांच के शौकीनों के लिए जिपलाइनिंग जैसी एक्टिविटीज भी हैं. हल्की बारिश और ठंडी हवा सबकुछ और भी सुंदर बना देती है.
नीमराना
हरिद्वार का रुख करें. गंगा के किनारे बसे इस पवित्र शहर से चार धाम की यात्रा शुरू होती है.
हरिद्वार
यहां के शांत वातावरण, घुमक्कड़ गतिविधियां और खूबसूरत नजारे आपका मन मोह लेंगे. यह जगह आराम और एडवेंचर का परफेक्ट मेल है.
देहरादून
लैंसडाउन जाएं. यहां आपको भीड़-भाड़ से राहत मिलगी. यहां के ओक के जंगल, बर्फीली चोटियां और हरियाली आपके हर सांस को सुकून देगी है.
लैंसडाउन
चूरूघूमिए. यहां पर हवेलियों की भित्ति चित्रकारी, गर्मजोशी भरा स्वागत और स्वादिष्ट राजस्थानी खाने का आनंद मिलेगा.
चूरू
धनौल्टी आपका इंतजार कर रहा है. यहां के ताजी हवा, हरे-भरे मैदान और हिमालय की सुंदर चोटियां आपके मनमस्तिष्क को पूरी तरह से आराम देगी.
धनौल्टी
अल्मोड़ा एक आकर्षक हिल स्टेशन है, जहां से हिमालय के सुंदर व्यू, मंदिर और समृद्ध सांस्कृतिक देखने को मिलेगा है. प्रकृति के बीच यह जगह आपको बेहद सुकून देगा.
अल्मोड़ा, उत्तराखंड