शानदार ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती हैं ये 7 सेडान कारें

02 May 2025

Satish Vishwakarma

एक अच्छी सेडान एक ड्राइवर की सबसे बेहतरीन साथी होती है. सड़कों पर बेहतरीन पावर और डायनेमिक्स वाली सेडान कारें देखने को मिलती हैं. अपने शानदार लुक और फील के अलावा ये अपनी मजबूती के कारण ऑफ-रोड ड्राइविंग के लिए भी काफी बेहतरीन होती हैं.

सेडान कारें

ज्यादातर मामलों में सेडान में SUV जितना ग्राउंड क्लीयरेंस नहीं होता, हालांकि आजकल मार्केट में सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान कारें उपलब्ध हैं. आइए जानते हैं सबसे ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस वाली सेडान कारें कौन-कौन सी हैं. 

ग्राउंड क्लीयरेंस

यह मारुति गाड़ियों में सबसे बेहतरीन कारों में से एक है. इसमें 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है, जो खराब सड़कों और शहर की सड़कों पर समान रूप से चलती है.

मारुति सियाज

हुंडई ऑरा में 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन है, जिसे ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 165 मिमी है. 

हुंडई ऑरा

टाटा जेस्ट पर आधारित नई टिगोर 175 मिमी के हाई ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ सबसे बेहतरीन सेडान कारों में से एक है. टाटा टिगोर 1.2 लीटर रेवोट्रॉन इंजन से लैस है, जिसकी अधिकतम पावर 84.48 बीएचपी है.

टाटा टिगोर

होंडा अमेज में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन है, जिसे फाइव-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 172 मिमी है.

होंडा अमेज

स्कोडा स्लाविया के लिए दो इंजन ट्रिम्स हैं, जिनमें एक 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 179 मिमी है.

स्कोडा स्लाविया

वोक्सवैगन वर्टस में स्कोडा स्लाविया की तरह 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल ट्रिम और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल ट्रिम हैं। इसमें 172 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस है.

वोक्सवैगन वर्टस