21 Apr 2025
VIVEK SINGH
22 Apr 2025
VIVEK SINGH
एयर कंडीशनर इस्तेमाल करने वालों के मन में अक्सर यह सवाल रहता है कि AC की सर्विसिंग कब और कितनी बार करवानी चाहिए? अगर AC बनाने वाली कंपनियों की मानें तो हर साल दो बार सर्विसिंग जरूरी होती है.
गर्मी शुरू होने से पहले यानी मार्च-अप्रैल के महीने में AC की सर्विस करवाना सबसे अच्छा समय होता है.वहीं, गर्मी खत्म होने के बाद अक्टूबर-नवंबर में सर्विस कराने से मशीन के अंदर जमा धूल और मलबा हटाया जा सकता है.
सर्विस के लिए सही समय?
गर्मियों में AC का उपयोग अधिक होता है, इसलिए इसके पार्ट्स की नियमित सफाई और रख-रखाव पर ध्यान देना जरूरी है. अगर आप किसी धूलभरे इलाके में रहते हैं, तो फिल्टर और कॉयल की सफाई बार-बार करनी चाहिए.
पार्ट्स की सफाई है जरूरी
सर्विसिंग के दौरान आमतौर पर फिल्टर बदल या साफ कर दिया जाता है. लेकिन अगर AC बहुत धूल वाले वातावरण में चल रहा है, तो हर 3 महीने में फिल्टर की सफाई या जरूरत पड़ने पर बदलाव करना चाहिए.
कब बदलना चाहिए फिल्टर?
बिजली की खपत कम होती है मरम्मत का खर्च घटता है एसी की उम्र बढ़ती है बेहतर कूलिंग मिलती है
AC सर्विसिंग के फायदे
कैफे मद्रास मुंबई के माटुंगा इलाके में है, जिसे ‘लिटिल मद्रास’ भी कहा जाता है. यह इलाका अपने साउथ इंडियन फूड के लिए काफी मशहूर है.
कहां है ये रेस्टोरेंट?
फिल्टर जाम हो सकता है कूलिंग कम हो जाती है कंप्रेसर पर दबाव बढ़ता है समय से पहले मशीन खराब हो सकती है
सर्विस नहीं कराने के नुकसान
AC को पावर ऑफ करें फ्रंट कवर खोलें फिल्टर को निकालें ब्रश या कपड़े से साफ करें पानी से धोकर सुखाएं
घर पर करें बेसिक सर्विसिंग