नहीं रहा अंबानी का हैप्पी, कितनी है इस ब्रीड की कीमत और क्या है मासिक खर्च

01 May 2025

Satish Vishwakarma

देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी के घर से एक भावुक कर देने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, उनके बेहद प्यारे कुत्ते हैप्पी की मौत हो गई है. अंबानी फैमिली के यह एक सदस्य जैसा हिस्सा था.

नहीं रहा अंबानी का हैप्पी

ऐसे में आइए जानते हैं इस तरह के डॉग की क्या खासियत है, इसे पालने में कितना खर्च आता है, साथ ही यह डॉग किस ब्रीड का है.

क्यों है खास? 

अंबानी का हैप्पी गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड का डॉग था. यह ब्रीड अमेरिका की सबसे पसंदीदा नस्लों में से एक है.

किस नस्ल का है?  

यह एक खुशमिजाज स्कॉटिश शिकारी कुत्ता है, जो अपनी सुंदरता के लिए जाना जाता है. ये कुत्ते शिकार और फील्ड वर्क में मेहनती होते हैं, नेत्रहीनों के लिए गाइड की तरह काम करते हैं. 

क्या है इसकी खासियत  

भारत में गोल्डन रिट्रीवर ब्रीड के बच्चे की कीमत आमतौर पर 15,000 रुपये से 60,000 रुपये के बीच होती है. यह कीमत कई बातों पर निर्भर करती है, जैसे कि कुत्ते की नस्ल, उसकी उम्र और आप किस शहर से खरीद रहे हैं. 

भारत में कीमत?  

जब आप एक गोल्डन रिट्रीवर को घर लाते हैं, तो उसके लिए कुछ जरूरी चीजें जैसे बिस्तर, बर्तन, खिलौने और पहली बार डॉक्टर से चेकअप करवाने में करीब 2,000 से 5,000 रुपये तक का खर्च आ सकता है. 

शुरुआती खर्चे 

हर महीने उसके खाने, नहलाने (grooming) और स्वास्थ्य की देखभाल (vet care) में 3,500 से 10,000 रुपये तक खर्च हो सकता है.

हर महीने का खर्च  

आप किस शहर में रहते हैं, इसका भी दाम पर असर पड़ता है. मेट्रो शहरों (जैसे दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु) में आमतौर पर कुत्ते महंगे होते हैं.

स्थान का असर