21 Apr 2025

VIVEK SINGH

इस तरह लहसुन को करें स्टोर, नहीं होगा खराब; पूरे साल रहेगा ताजा

22 Apr 2025

Bankatesh kumar

किचन

लहसुन की खेती पूरे देश में की जाती है. यह एक ऐसा मसाला है, जो हर भारतीय के किचन में उपलब्ध होता है.

जल्दी खराब

लहसुन का नियमित सेवन करने से कई तरह की बीमारियों में फायदा होता है. लेकिन लोगों की शिकायत रहती है कि यह जल्दी खराब हो जाता है.

भंडारण

कृषि वैज्ञानिकों के मुताबिक, लहसुन के उचित भंडारण करने के लिए इसकी खुदाई से लेकर स्टोर करने तक खास चीजों का ध्यान रखना होगा.

सिंचाई

खासकर सहसुन की खुदाई करने के 20 दिन पहले ही इसकी सिंचाई बंद कर देनी चाहिए. खुदाई करते समय लहसुन अच्छी तरह से निकालकर रखें.

मिट्टी

वहीं, भंडारण करने से पहले लहसुन को अच्छी तरह से साफ कर लें. लहसुन के कंद में मिट्टी नहीं लगी होनी चाहए.इससे कंद खराब हो जाता है.

स्टोर रूम

लहसुन का भंडारण हमेशा हवादार कमरे में ही करें.साथ ही लहसुन को हमेशा पलटते रहें. खराब कंद को स्टोर रूम से बाहर भेंक दें.

 30 डिग्री तापमान

वरना ये दूसरे कंद को भी खराब कर देते हैं. हालांकि, ऐसे लहसुन के भंडारण के लिए 30 डिग्री तापमान की जरूरत होती है.

लहसुन ताजा रहेगा

अगर तापमान 30 डिग्री से अधिक है, तो तापमान के सूखने की आशंका बढ़ जाती है. अगर आप इस विधि से भंडारण करते हैं, तो 6 महीने से एक साल तक लहसुन ताजा रहेगा.