02 May 2025
Satish Vishwakarma
जहां पूरी दुनिया बदलती रही है, महाद्वीप बंटे, मौसम बदले, और लाखों प्रजातियां खत्म हो गईं , वहीं कुछ जीव ऐसे भी है, जो आज तक जिंदा हैं. चलिए जानते हैं इन सुपर-सर्वाइवर जानवरों के बारे में.
ये दुनिया के सबसे पुराने जीवों में से एक हैं. इनकी खासियत है कि जेलीफिश में न तो दिमाग होता है और न दिल, फिर भी ये टिकी है. इनके शरीर का 95 फीसदी पानी होता है.
जेलीफिश
स्टर्जन मछली करीब 20 करोड़ साल पुराना है, इनकी खासियत ये है, कि यह आज भी वैसा है, जैसा करोड़ों साल पहले थे. इनकी उम्र 100 साल तक हो सकती है और ये धीरे-धीरे प्रजनन करती हैं.
स्टर्जन मछली
करीब 36 करोड़ साल पुरानी इस मछली की सबसे खास बात है इसका गोल मुंह, जिससे ये दूसरी मछलियों से चिपककर खून पीती है.
लैम्प्रे मछली
20 करोड़ साल से धरती पर है और सिर्फ न्यूज़ीलैंड में पाया जाता है. ये दिखने में छिपकली जैसा है, लेकिन असल में ये एक अलग ही प्राचीन प्रजाति है. इसके सिर पर "तीसरी आंख" होती है, जो प्रकाश महसूस कर सकती है.
टुआटारा
वैज्ञानिकों को लगा था ये मछली 6.5 करोड़ साल पहले विलुप्त हो चुकी है. लेकिन 1938 में ये जीवित मछली मिली, जिसने सबको चौंका दिया. इसकी खासियत हैं इसकी मांसल फिन्स, जो शुरुआती ज़मीन पर चलने वाले जीवों से जुड़ी हैं.
कोएलाकैंथ
नॉटिलस की खूबसूरत गोलाकार खोल इसे न सिर्फ पहचान दिलाती है, बल्कि गहराई में जीवित रहने में मदद भी करती है. ये धीरे-धीरे तैरता है और बहुत कम बदलावों के साथ आज तक जीवित है.
नॉटिलस
कुछ ग्रीनलैंड शार्क 400 साल से भी ज्यादा पुरानी मानी गई हैं. ये ठंडे, गहरे समुद्रों में रहती हैं और बेहद धीरे बढ़ती हैं. इनकी उम्र का अनुमान इनके आंखों के लेंस की परतों से लगाया जाता है.
ग्रीनलैंड शार्क