ये शहर आपको ऐसा महसूस कराएंगे जैसे आप समय में पीछे चले गए हैं

25 Apr 2025

Satish Vishwakarma

वैसे तो बढ़ती तकनीक के चलते दुनिया काफी आगे निकल रही है, देश-दुनिया के कई ऐसे शहर हैं जहां की लाइफस्टाइल काफी लग्जरी दिखती है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसे शहरों के नाम बताएंगे जहां पर आप जाने के बाद महसूस करेंगे कि आप समय से पीछे चल रहे हैं. 

शहर जो समय से पीछे  

इन शहरों की बनावट, यहां की गलियां आपको अलग ही महसूस कराएंगी. चलिए जानते हैं वे शहर कौन से हैं. 

विश्व के पुराने शहर  

भारत का बनारस या वाराणसी शहर पवित्र घाटों का शहर है. यहां आपको हर गली में सदियों पुरानी भक्ति और समय से अछूती जीवंत परंपराओं की गूंज देखने को मिलेगी. 

वाराणसी, भारत  

बेल्जियम का ब्रुग्स शहर भी इन्हीं पुराने शहरों में से एक है. यहां आपको हर मोड़ पर वफल, लेस और गॉथिक देखने को मिलेगा.

ब्रुग्स, बेल्जियम

जापान का क्योटो शहर अपनी पुरानी संस्कृति की छाप समेटे हुए है. जेन गार्डन, लकड़ी के चायघर, लालटेन से जगमगाती गलियों में चलती गीशाएं काफी आकर्षक लगेंगी.

क्योटो, जापान

फेज मोरक्को के शाही शहरों में से एक है, जो रिफ और मध्य एटलस पर्वतों के बीच एक पठार पर स्थित है. यह देश की धार्मिक और सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ-साथ पारंपरिक शिल्पकला का महत्वपूर्ण केंद्र भी है. 

फेज, मोरक्को  

यहां आपको इमारतों की वास्तुकला में चीनी, जापानी और फ्रेंच शैली का सुंदर मिश्रण देखने को मिलेगा. इसे साल 1999 में यूनेस्को ने विश्व सांस्कृतिक विरासत स्थल भी घोषित किया है. 

होई एन, वियतनाम  

लुआंग प्रबांग लाओस के पारंपरिक वास्तुशिल्प और संरचनात्मक ढांचे के निर्माण में एक उदाहरण है. 19वीं और 20वीं सदी में यूरोपीय औपनिवेशिक आधिपत्य के संरचनात्मक ढांचे देखने को मिलते हैं.

लुआंग प्रबांग, लाओस  

यरूशलम भूमध्य सागर और मृत सागर के बीच जुडियन पहाड़ों में एक पठार पर, दक्षिणी लेवेंट में स्थित एक शहर है. यह दुनिया के सबसे पुराने शहरों में से एक है, और इसे तीन प्रमुख अब्राहमिक धर्मों यहूदी धर्म, ईसाई धर्म और इस्लाम के लिए जाना जाता है.

यरूशलम, इजराइल