ये 4 क्रेडिट कार्ड एयरपोर्ट लाउंज में देते है एक्सेस

03 May 2025

Pradyumn Thakur

एयरपोर्ट

अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं, तो कई बार आपको एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा बहुत काम आती है.

क्रेडिट कार्ड

लाउंज की फीस ज्यादा होने के कारण लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये 5 क्रेडिट कार्ड्स जो लाउंज एक्सेस देते हैं.

HDFC Regalia Gold Credit Card

यह कार्ड भारत में सालाना 12 मुफ्त लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस ₹2,500+ टैक्स है.

HDFC Diners Club Privilege Card

यह कार्ड हर तिमाही में 2 मुफ्त लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस ₹1,000+ टैक्स है.

ICICI Sapphiro Credit Card

यह कार्ड सालाना 2 अंतरराष्ट्रीय और हर तिमाही 4 घरेलू लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग फीस ₹6,500+ टैक्स और सालाना फीस ₹3,500+ टैक्स है. यह 6 लाख रुपए खर्च पर माफ हो सकती है.

Axis Magnus Credit Card

यह कार्ड भारत में असीमित घरेलू लाउंज विजिट और अंतरराष्ट्रीय लाउंज के लिए असीमित विजिट के साथ 4 मेहमान विजिट देता है.