03 May 2025
Pradyumn Thakur
अगर आप अक्सर यात्रा करते हैं, तो कई बार आपको एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ता है. ऐसे में एयरपोर्ट लाउंज की सुविधा बहुत काम आती है.
लाउंज की फीस ज्यादा होने के कारण लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में ये 5 क्रेडिट कार्ड्स जो लाउंज एक्सेस देते हैं.
यह कार्ड भारत में सालाना 12 मुफ्त लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस ₹2,500+ टैक्स है.
यह कार्ड हर तिमाही में 2 मुफ्त लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग और रिन्यूअल फीस ₹1,000+ टैक्स है.
यह कार्ड सालाना 2 अंतरराष्ट्रीय और हर तिमाही 4 घरेलू लाउंज विजिट देता है. जॉइनिंग फीस ₹6,500+ टैक्स और सालाना फीस ₹3,500+ टैक्स है. यह 6 लाख रुपए खर्च पर माफ हो सकती है.
यह कार्ड भारत में असीमित घरेलू लाउंज विजिट और अंतरराष्ट्रीय लाउंज के लिए असीमित विजिट के साथ 4 मेहमान विजिट देता है.