27 Apr 2025
Pradyumn Thakur
एक शानदार ड्राइविंग और सुरक्षित यात्रा के लिए टायरों का सही से काम करना बहुत ज्यादा जरूरी होता है. ऐसे में टायर की लाइफ को बढ़ाने के लिए इन 5 बातें ध्यान रखना चाहिए.
तेज रफ्तार पर गाड़ी चलाने से टायरों पर अधिक फ्रिक्शन और गर्मी उत्पन्न होती है. लगातार तेज गति से वाहन चलाने पर टायर जल्दी घिसने लगते हैं.
टायर में बहुत अधिक या बहुत कम हवा रखना बेहद नुकसानदायक है. इससे टायर का घिसाव होता है और ड्राइविंग एक्सपीरियंस भी खराब हो जाता है.
बार-बार अचानक तेज ब्रेक लगाने या बहुत तेजी से गति बढ़ाने से टायर पर जोरदार दबाव पड़ता है. इससे उनका फ्रिक्शन बढ़ता है और वह जल्दी फट सकते हैं या घिस सकते हैं.
अगर गाड़ी के पहियों का एलाइनमेंट और बैलेंसिंग सही नहीं है तो टायर एक तरफ ज्यादा घिसते हैं. इससे न केवल टायर जल्दी खराब होते हैं, बल्कि गाड़ी की स्टेबिलिटी भी बिगड़ती है.
गाड़ी पर क्षमता से अधिक वजन डालने से टायरों पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इससे टायरों के साइड वॉल पर स्ट्रेस बढ़ता है.
अगर टायरों की समय-समय पर जांच और मेंटेनेंस नहीं की जाए तो छोटे-मोटे नुकसान समय के साथ बड़े हो जाते हैं. इससे टायर जल्दी खराब हो जाते हैं और खर्च बढ़ जाता है.
गड्ढों वाली या खराब सड़कों पर तेज गति से चलाना टायरों की साइड वॉल को नुकसान पहुंचाता है. इससे टायर कट और फट सकते हैं.