ये हैं दुनिया के 10 सबसे महंगे शहर

25 Apr 2025

Satish Vishwakarma

दुनिया में बहुत से शहर ऐसे हैं जो शानदार जीवनशैली और जबरदस्त सुविधाएं देते हैं, लेकिन इन जगहों पर रहना आम आदमी के बस की बात नहीं होती. 

दुनिया के सबसे महंगे शहर

यहां पर महंगा किराया, खाने-पीने की चीजों की कीमत, ट्रांसपोर्ट, हेल्थकेयर और बाहर से मंगाई जाने वाली चीजें इन शहरों को दुनिया के सबसे महंगे  शहर बना देती हैं. इस लिहाज से चलिए जानते हैं दुनिया के सबसे महंगे शहर कौन हैं, इसे लेकर  Mercer कॉस्ट ऑफ लिविंग की रिपोर्ट क्या कहती है. 

शहर इतने महंगे क्यों? 

रिपोर्ट के मुताबिक, हॉन्ग कॉन्ग लगातार दुनिया का सबसे महंगा शहर बना हुआ है. जमीन की तंगी के कारण लोग छोटे-छोटे माइक्रो फ्लैट्स में रहते हैं.  

 हॉन्ग कॉन्ग

सिंगापुर रहन-सहन, साफ-सफाई और तकनीक में बेमिसाल है, लेकिन जेब पर भारी पड़ता है. यहां घर लेना या गाड़ी रखना बेहद महंगा है. बाहर खाना खाना भी रोज का खर्च बढ़ा देता है.

 सिंगापुर   

यूरोप के सबसे अमीर और महंगे शहरों में ज्यूरिख का नाम सबसे ऊपर आता है. शानदार लाइफस्टाइल की वजह से दुनियाभर से प्रोफेशनल्स यहां आते हैं. लेकिन यहां एक कप कॉफी से लेकर किराए तक हर चीज की कीमत आसमान छूती है.  

ज्यूरिख (स्विट्ज़रलैंड)

जिनेवा में रहना मतलब हर चीज के लिए दोगुना पैसा देना है.  चाहे वो दूध हो, दवा हो या डिनर, सबकुछ महंगा है. यहां मकान कम हैं और डिमांड ज़्यादा, इसीलिए किराए भी बहुत ज्यादा हैं. 

 जिनेवा (स्विट्ज़रलैंड) 

स्विट्जरलैंड की राजधानी बर्न देखने में तो छोटा और शांत शहर है, लेकिन खर्च के मामले में यह भी पीछे नहीं है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट और घर का किराया यहां की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं.

 बर्न (स्विट्जरलैंड)  

अमेरिका का न्यू यॉर्क सिटी भी महंगाई के मामले में आसमान छूता है, यहां हर चीज चाहे  वो ब्रॉडवे शो हो, एक कप कॉफी या एक छोटा सा अपार्टमेंट सबकुछ प्रीमियम रेट पर मिलता है. 

 न्यू यॉर्क सिटी (अमेरिका)  

नासाउ दिखने में भले ही स्वर्ग जैसा लगे, लेकिन यहां रहना बहुत खर्चीला है. यहां कि ज़्यादातर चीजें बाहर से मंगाई जाती हैं और टूरिज़्म पर निर्भरता के कारण कीमतें और बढ़ जाती हैं. .

नासाउ (बहामास)  

हॉलीवुड की चमक और कैलिफोर्निया की धूप, दोनों ही LA को खास बनाते हैं. लेकिन यहां की लाइफस्टाइल भी उतनी ही महंगी है. घर खरीदना, गाड़ी रखना, बाहर खाना हर चीज बजट से बाहर जा सकती है.  

लॉस एंजेलिस (अमेरिका)